11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन राज्यों की नक्सल प्रभावित सीमा रहेगी सील

जमशेदपुर : झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के नक्सली प्रभावित इलाकों की सीमा को छह दिन तक के लिए सील कर दिया गया है. 21 से 26 जनवरी तक तीनों जिले के अधिकारी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे. यह निर्णय सोमवार को जमशेदपुर पुलिस कार्यालय के सभागार में नक्सल प्रभावित तीन राज्यों के पुलिस […]

जमशेदपुर :
झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के नक्सली प्रभावित इलाकों की सीमा को छह दिन तक के लिए सील कर दिया गया है. 21 से 26 जनवरी तक तीनों जिले के अधिकारी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे. यह निर्णय सोमवार को जमशेदपुर पुलिस कार्यालय के सभागार में नक्सल प्रभावित तीन राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिया गया.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां जिले के अलावा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और मयूरभंज जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के अधिकारी भी शामिल थे. तीनों राज्यों की सीमा पर स्थित संवेदनशील बूथों के बारे में एक-दूसरे जिले को जानकारी दी गयी. इसके अलावा कई सूचनाओं को भी आदान-प्रदान कर विचार-विमर्श किया गया.
पुलिस पदाधिकारियों को वीडियो फुटेज दिखा कई सूचनाएं साझा की गयी ताकि नक्सल अभियान के दौरान सभी राज्यों की सीमावर्ती जिलाें की पुलिस के बीच तालमेल बना रहे. तीनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के संवेदनशील क्षेत्र में 32 चेक नाका बनाये जायेंगे.
सभी चेकनाका एक-दूसरे से सम्पर्क में रहेंगे और संवेदनशील जोन पार कर दूसरे राज्यों में जाने वालों को पूरी जानकारी साझा करेंगे. नक्सल प्रभावित इलाके में तीनों राज्यों की पुलिस एक साथ मिलकर एक ही समय संयुक्त अभियान चलायेगी. बैठक में तीनों राज्यों के अलग-अलग जिले से आये पुलिस के आला पदाधिकारियों ने आपस में तालमेल बनाये रखने पर जोर दिया. तय किया गया कि तीनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित संवेदनशील बूथों की जानकारी आपस में साझा की जाये.
असीम मंडल को पकड़ने पर हुई चर्चा : पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश मदन महतो को पकड़ने और उसके दस्ता पर शिकंजा लगाने पर गंभीरता से चर्चा की गयी. असीम मंडल के घर की कुर्की करने के दौरान पुलिस को क्या-क्या परेशानी हुई और क्या-क्या सामान बरामद हुआ, इसे लेकर भी बंगाल पुलिस ने पूरी जानकारी साझा की.
पश्चिम बंगाल में आत्मसमर्पण करने वाले रंजीत पाल पर दर्ज मामले के निष्पादन पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान तीनों राज्यों की सीमा पर होने वाले अपराध और सक्रिय अपराधियों पर चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सक्रिय और कुख्यात अपराधियों की तस्वीर और उन पर दर्ज मामलों की जानकारी एक-दूसरे से साझा करेंगे. वैसे अपराधियों को चिह्नित किया जायेगा जिन पर कई जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें