11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन का मूड भांपा, दिये टिप्स

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौता को लेकर सबको एमडी टीवी नरेंद्रन के लौटने का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक, एमडी शनिवार की शाम तक जमशेदपुर लौट आयेंगे. उसके बाद संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को वेतन समझौता को लेकर एमडी के स्तर पर यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के साथ […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौता को लेकर सबको एमडी टीवी नरेंद्रन के लौटने का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक, एमडी शनिवार की शाम तक जमशेदपुर लौट आयेंगे. उसके बाद संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को वेतन समझौता को लेकर एमडी के स्तर पर यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह के साथ सीधी बातचीत हो सकती है. एमडी के आने को लेकर यूनियन और कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई है.

एमडी के देर शाम आने पर हो सकता है कि विशेष परिस्थिति में रविवार को भी वार्ता के लिए बुला लिया जाये. इस बीच टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के सलाहकार (कंसल्टेंट) के रूप में प्रतिनियुक्त पूर्व जीएम एचआर-आइआर आरपी सिंह टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचे. चाय के प्याले के साथ उन्होंने करीब एक घंटे तक वीआइपी रू में मीटिंग की तथा मैनेजमेंट और यूनियन के सौ साल से भी अधिक समय पुराने संबंधों का हवाला देते हुए संबंधों को बेहतर बनाये रखने पर जोर दिया.

सूत्रों के मुताबिक, आरपी सिंह ने वेज रिवीजन समझौता की बारीकियों को समझा और किस तरह का माहौल यूनियन में है और कर्मचारियों के बीच क्या स्थिति है, इसके बारे में भी सारी जानकारी लेने की कोशिश की. बताया जाता है कि आरपी सिंह ने मुख्य रूप से मैनेजमेंट और यूनियन के बीच की खाई को पाटने की कोशिश की.

यूनियन अधिकारियों को यह भी बताया कि किस तरह मामले को निबटाने की कोशिश होनी चाहिए और बाजार में किस तरह टाटा स्टील की भी साख बनी रहे, इसका भी हर किसी को ख्याल रखना है. आरपी सिंह ने यूनियन अधिकारियों की बातों को भी सुना और अपनी ओर से भी कई टिप्स दिये. आरपी सिंह एचआरआइआर से संबंधित पुराने पदाधिकारी है और यूनियन के कई अधिकारियों से सीधे संबंध उनके रहे हैं. बताया जाता है कि काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मीटिंग हुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें