जमशेदपुर: लंबी दूरी की ट्रेनों का सही समय पर परिचालन करने के लिए रेलवे ने टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली डेढ़ दर्जन पैसेंजर ट्रेनों को गोविंदपुर हॉल्ट और आदित्यपुर स्टेशन से रवाना किया जायेगा.
इससे टाटानगर स्टेशन से बोझ कम होगा. ज्ञात हो कि टाटानगर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या कम होने के कारण लंबी दूरी सहित पैसेंजर ट्रेनें अकसर लेट होती थी. इसके कारण यात्रियों को परेशानी व रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा था. इस कारण निर्णय लिया गया है कि हावड़ा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को गोविंदपुर हॉल्ट से और चक्रधरपुर की ओर जाने वाली पसेंजर ट्रेनों को आदित्यपुर से रवाना किया जायेगा. इसके लिए एक प्रस्ताव दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय भेजा गया है.
टाटानगर स्टेशन पर पांच रेल लाइन से 52 जोड़ी यात्री ट्रेन के अलावा डेढ़ सौ जोड़ी गुड्स ट्रेन के मूवमेंट का भार है. गौरतलब हो कि गत माह टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन घंटों लेट होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था. इसमें 17 यात्रियों पर नामजद मुकदमा हुआ था. समस्या के समाधान के लिए डीआरएम ने टेक्निकल टीम के साथ मिलकर यह कदम उठाया है.