13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस सिलिंडर से गैस चोरी करते धराया, पिटाई , एजेंसी का एक कर्मचारी भाग निकला, एक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा रोड में बुधवार की सुबह डिमना रोड स्थित इंडेन ग्रीन एजेंसी के एक कर्मचारी को गैस चोरी करते स्थानीय लोगों ने पकड़ा. लोगों ने कर्मचारी की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सुबह में दो-तीन उपभोक्ताओं के घर गैस की सप्लाई करने के बाद टेंपो में ही खाली […]

जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा रोड में बुधवार की सुबह डिमना रोड स्थित इंडेन ग्रीन एजेंसी के एक कर्मचारी को गैस चोरी करते स्थानीय लोगों ने पकड़ा. लोगों ने कर्मचारी की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सुबह में दो-तीन उपभोक्ताओं के घर गैस की सप्लाई करने के बाद टेंपो में ही खाली सिलिंडर के ऊपर भरा सिलिंडर रखकर गैस की चोरी एजेंसी के दो कर्मचारी व टेंपो चालक मिलकर कर रहे थे.
रास्ते से गुजरते लोगों ने यह देखा और भाजपा नेता विकास सिंह को जानकारी दी. वहीं पूछताछ करने पर दोनों कर्मचारी भागने लगे. लोगों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गये कर्मी ने गैस चोरी करने की बात स्वीकार की. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.
इससे पूर्व काशीडीह, भुइयांडीह, भिलाई पहाड़ी अौर चांडिल में गैस चोरी का रैकेट पकड़ा जा चुका है. मानगो में गैस चोरी का भंडाफोड़ होने अौर एजेंसी की गाड़ी अौर कर्मचारी के पकड़े जाने के बाद पोस्ट अॉफिस, कृष्णानगर आदि इलाकों के उपभोक्ताओं को गैस की सप्लाई नहीं हो सकी. इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने की है.
गैस सिलेंडर से हर दिन होती है कटिंग
खाली सिलेंडर के ऊपर भरा सिलिंडर रखकर पाइपनुमा उपकरण से 3-4 किलो गैस निकालने का खेल हर दिन गैस एजेंसी का अधिकृत टेंपो चालक व कर्मी मिलकर करते थे. हर सिलेंडर से 3-4 किलो गैस निकालने की बात कही जा रही है. इस तरह गैस चोरी कर भरे गये सिलिंडर को अतिरिक्त मूल्य में बेच दिया जाता है. इसमें गाड़ी चालक से लेकर एजेंसी के कर्मी व पदाधिकारियों की भी संलिप्तता बतायी जाती है. हालांकि हर बार एजेंसी मालिक चोरी से अनभिज्ञता जताते हुए टेंपो चालक, गोदाम इंचार्ज व अन्य को जिम्मेदार बताकर पल्ला झाड़ लेते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें