13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ संग बैठक में शामिल होंगे रघुवर, कोलकाता में आज बैठक

जमशेदपुर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राज्य सचिवालय में पूर्वी भारत के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय गृह सचिव सहित बिहार सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह आठ बजे साेनारी हवाई […]

जमशेदपुर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राज्य सचिवालय में पूर्वी भारत के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय गृह सचिव सहित बिहार सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह आठ बजे साेनारी हवाई अड्डा से काेलकाता के लिए रवाना हाेंगे.
काेलकाता में आयाेजित बैठक में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का प्रवेश, नशीली दवाओं और फर्जी करेंसी की सीमा पार से तस्करी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. राजनाथ सिंह रविवार की शाम कोलकाता पहुंच गये हैं. रघुवर दास रविवार काे रांची से साेनारी हवाई अड्डा पहुंचे. भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया.
इस अवसर पर आयाेग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, खादी बाेर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संदीप शर्मा, ललन यादव, महेंद्र यादव, गुंजन यादव, खेमलाल चाैधरी, मंजीत सिंह, याेगेश मलहाेत्रा, भाष्कर मुखी समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें