10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में संचालित शराब भट्ठियों को एक सप्ताह के अंदर बंद करें, वरना महिलाएं कर देंगी ध्वस्त

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ पंचायत अंतर्गत कुलूडीह गांव में शराब बिक्री का महिलाओं ने विरोध किया है. इसके तहत महिलाओं ने गांव में संचालित महिला समिति के सदस्यों के साथ रविवार को रैली निकाल शराब माफियाओं को चेतावनी दी. साथ ही एक सप्ताह के अंदर गांव में संचालित शराब भट्ठियों को बंद करने […]

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ पंचायत अंतर्गत कुलूडीह गांव में शराब बिक्री का महिलाओं ने विरोध किया है. इसके तहत महिलाओं ने गांव में संचालित महिला समिति के सदस्यों के साथ रविवार को रैली निकाल शराब माफियाओं को चेतावनी दी. साथ ही एक सप्ताह के अंदर गांव में संचालित शराब भट्ठियों को बंद करने का अल्टीमेटम दिया.
तय तिथि तक भट्ठियों को बंद नहीं किये जाने पर महिलाओं द्वारा निजी स्तर पर भट्ठियों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया. इस दौरान महिलाओं ने कुलूडीह व छोटा जामजोड़ा में रैली निकाली गयी. रैली में मुखिया रवींद्र सरदार टाइगर, ग्राम प्रधान मुटलू मार्डी, जयदेव प्रधान, माही हेंब्रम, पोमा मार्डी, सीता मार्डी, गंगा हेंब्रम, कुसुम मार्डी, मंजू मार्डी, पावेद मार्डी, दुमनी टुडू, सीता मार्डी, जैसमी मार्डी, हीरालाल साहु, रामू हो, राम बेहरा प्रदीप गोप समेत काफी संख्या महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. रैली में ग्रामीणों ने प्रशासन व शराब माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी भी की. महिलाओं ने जिला प्रशासन से भी मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की.
शराब भट्ठियों से बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर
महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध रूप से हो रही शराब चुलाई व बिक्री का बुरा असर गांव के बच्चों पर पड़ रहा है. बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी शराब पीने के आदी हो रहे हैं. गांव के पुरुष जहां-तहां बैठकर शराब पीते हैं. वहीं घर जाकर परिवार के महिलाओं के साथ झगड़ा भी करते हैं.
इन समितियों के सदस्य थे शामिल.
जाहेर आयो आजीविका सखी मंडल, सारजोम बाहा आजीविका सखी मंडल, सरना आजीविका सखी मंडल, मां मनसा आजीविका सखी मंडल, लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल, जय मां दुर्गा आजीविका सखी मंडल, पार्वती आजीविका सखी मंडल, मां रंकणी आजीविका सखी मंडल, शिवशक्ति स्वयं सहायता समूह, सरस्वती वृद्ध मंडल, चंपा बाहा वृद्ध मंडल, काली वृद्ध मंडल, संतोषी वृद्ध मंडल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें