Advertisement
पारा मेडिकल स्टाफ गये हड़ताल पर
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर चले गये हैं. सभी पारा मेडिकल स्टाफ ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया अौर कॉलेज परिसर में ही धरना भी दिया. इस धरने में कॉलेज के सभी 29 पारा मेडिकल स्टाफ शामिल थे. सभी ने आरोप लगाया कि वे लंबे अरसे से कॉलेज […]
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टाफ हड़ताल पर चले गये हैं. सभी पारा मेडिकल स्टाफ ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया अौर कॉलेज परिसर में ही धरना भी दिया. इस धरने में कॉलेज के सभी 29 पारा मेडिकल स्टाफ शामिल थे. सभी ने आरोप लगाया कि वे लंबे अरसे से कॉलेज में संविदा पर कार्य कर रहे हैं.
वहीं अब तक उन्हें नियमित नहीं किया जा सका है. सभी पारा मेडिकल स्टाफ ने खुद को स्थायी करने की मांग को लेकर धरना दिया अौर कहा कि जब तक उन्हें स्थायी नहीं किया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. इधर इस मुद्दे पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसी अखौरी ने कहा कि उक्त सभी पारा मेडिकल स्टाफ आउटसोर्स पर बहाल किये गये हैं.
किसी भी कर्मचारी को स्थायी करने का अधिकार उनके पास नहीं है. यह सच है कि सभी लंबे अरसे से कार्य कर रहे हैं अौर कॉलेज में उनकी जरूरत भी है, लेकिन सरकार के स्तर से पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली की जायेगी. यही कारण है कि इस मामले में सरकार के स्तर से ही कुछ संभव है. गौरतलब है कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल कर्मचारियों के साथ ही क्लर्क व लैब टेक्नीशियन की काफी कमी है. करीब 50 स्वीकृत पद हैं, लेकिन स्थायी पारा मेडिकल स्टाफ रिटायर हो गये. इसके बाद बहाली नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement