23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आज करेंगे हुरलुंग अौर केशरपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन, तैयारी पूरी, डीसी ने लिया जायजा

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान से जमशेदपुर के हुरलुंग पंचायत के लुपुंगडीह अौर घाटशिला के केशरपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अॉनलाइन उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हुरलुंग (लुपुंगडीह) हेल्थ वेलनेस सेंटर में इलाज के साथ-साथ योग प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी […]

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान से जमशेदपुर के हुरलुंग पंचायत के लुपुंगडीह अौर घाटशिला के केशरपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अॉनलाइन उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हुरलुंग (लुपुंगडीह) हेल्थ वेलनेस सेंटर में इलाज के साथ-साथ योग प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है.
प्रधानमंत्री रविवार को हुरलुंग सेंटर के भवन तथा योगाभ्यास व्यवस्था से टू वे कम्युनिकेशन से जुड़ेंगे. साथ ही केशरपुर सेंटर में संचालित फार्मेसी व्यवस्था से रूबरू होंगे. शनिवार को उपायुक्त अमित कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ हुरलुंग स्थित सेंटर का दौरा किया अौर दिन भर कैंप कर तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त ने कैमरा, इंटरनेट कनेक्टविटी, एलइडी स्क्रीन लगाने, टीवी, लोगों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. दौरे के दौरान सेंटर में इलाज के लिए काफी संख्या में महिलाअों अौर स्थानीय लोगों के इलाज के लिए लाइन लगाने पर उपायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की अौर कहा कि लोगों में जागरूकता बढ़ रही है.
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अौर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से संवाद कायम हुआ. उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त वी माहेश्वरी, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ माहेश्वर प्रसाद, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
जिले में छह लोगों का गोल्डन कार्ड बना. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के छह लोगों का गोल्डन कार्ड तैयार हो चुका है.
सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूरे राज्य में सबसे पहले जमशेदपुर के लाभुक का गोल्डन कार्ड जनरेट हुआ है अौर ये लोग योजना का लाभ के लिए योग्य लाभुक हो चुके हैं. लाभुक का चयन कर योजना का लाभ देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें