Advertisement
वर्ष 2014 के विवाद मामले में सतीश ने अदालत में किया रघुनाथ गुट से समझौता
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश सिंह व उनके सहयोगी कमेटी मेंबर संतोष पांडेय ने पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय गुट के लोगों के साथ सीजेएम की अदालत में समझौता कर लिया. जिसके तहत दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी और केस को वापस लेने पर सहमति बनी. यह केस 2014 का है. […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश सिंह व उनके सहयोगी कमेटी मेंबर संतोष पांडेय ने पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय गुट के लोगों के साथ सीजेएम की अदालत में समझौता कर लिया. जिसके तहत दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी और केस को वापस लेने पर सहमति बनी. यह केस 2014 का है.
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर उस वक्त सहायक सचिव रहे सतीश सिंह व उनके सहयोगी कमेटी मेंबर संतोष पांडेय के साथ साकची पुराना कोर्ट के सामने बकझक हो गयी थी. इसके बाद दोनों ओर से मारपीट भी हो गयी थी. दोनों ओर से रात को करीब 10 बजे एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था.
एक पक्ष की ओर से सतीश सिंह ने सरोज पांडेय, लालबाबू उपाध्याय, आरए आफरीदी, नरेंद्र पाल सिंह, अशोक सिंह, सहायक सचिव कमलेश सिंह और विमल कुमार को आरोपी बनाया था, जबकि दूसरे पक्ष से विमल कुमार ने शिकायत की थी, जिसमें सतीश सिंह और संतोष पांडेय को आरोपी बनाया था. साकची थाना में दोनों केस हुआ था. वाट्सएप पर एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement