Advertisement
अंडों के मामले में कार्रवाई का दिखावा कर रहे सिविल सर्जन
जमशेदपुर : उलीडीह के प्रवीण कुमार द्वारा केमिकल युक्त अंडा मिलने की शिकायत सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद कार्रवाई का दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कार्रवाई के नाम पर पत्र लिख कर खानापूर्ति कर दी. अब टीम कब सैंपलिंग करेंगी, इसका पता नहीं है. टीम शनिवार को सैंपलिंग करने नहीं गयी. […]
जमशेदपुर : उलीडीह के प्रवीण कुमार द्वारा केमिकल युक्त अंडा मिलने की शिकायत सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद कार्रवाई का दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कार्रवाई के नाम पर पत्र लिख कर खानापूर्ति कर दी. अब टीम कब सैंपलिंग करेंगी, इसका पता नहीं है. टीम शनिवार को सैंपलिंग करने नहीं गयी. रविवार को छुट्टी है और सोमवार को विश्वकर्मा जयंती. ऐसे में चार दिन बाद टीम किसका सैंपल लेगी? इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
सिविल सर्जन ने जिले में छापेमारी के लिए पहले से बनायी गयी टीम को सैंपल लेकर रांची (नामकुम) भेजने की बात कही है. इसके पहले पहले भी प्लास्टिक का अंडा मिलने की शिकायत पर विभाग ने छापे में जब्त अंडे को नामकुम भेज कर जांच करायी थी. सिविल सर्जन ने लगातार जांच करने के लिए एक टीम बनायी थी, लेकिन कभी छापेमारी नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement