जमशेदपुर : चांडिल हारूडीह के समीप एक निजी कंपनी के माइनिंग विस्फोट से चांडिल पावर ग्रिड व गोलमुरी पावर ग्रिड के बीच 1.32 केवी हाइटेंशन की एक लाइन क्षतिग्रस्त होकर चांिडल-पटमदा मेन लाइन के तार पर िगर गयी है. इससे कालीमंदिर सब स्टेशन से जुड़े इलाके, पटमदा-बाेड़ाम व सरायकेला जिले के कपाली में िबजली आपूिर्त बंद हो गयी थी. यह स्थिति देर रात थी. इधर बुधवार अपराह्न चार बजे की है.
Advertisement
1.32 केवी हाइटेंशन की एक लाइन क्षतिग्रस्त
जमशेदपुर : चांडिल हारूडीह के समीप एक निजी कंपनी के माइनिंग विस्फोट से चांडिल पावर ग्रिड व गोलमुरी पावर ग्रिड के बीच 1.32 केवी हाइटेंशन की एक लाइन क्षतिग्रस्त होकर चांिडल-पटमदा मेन लाइन के तार पर िगर गयी है. इससे कालीमंदिर सब स्टेशन से जुड़े इलाके, पटमदा-बाेड़ाम व सरायकेला जिले के कपाली में िबजली आपूिर्त […]
इस कारण गोलमुरी को एक लाइन से हर दूसरे घंटे कटौती कर बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे शहर के आधे हिस्से के अलावा जादूगोड़ा पावर ग्रिड से जुड़े घाटशिला अनुमंडल में डिमांड के विरूद्ध गोलमुरी पावर ग्रिड से रोटेशन से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी.
यह स्थिति शाम से लेकर रात तक रही. बताया जाता है कि पूर्व में निजी कंपनी के खिलाफ शिकायत की गयी थी, उस वक्त निजी कंपनी को चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया था.
बिरसानगर समेत दस इलाके में आज साढ़े सात घंटे बंद रहेगी बिजली. गुरुवार को बिरसानगर समेत दस मुहल्लों में साढ़े सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान एलटी लाइन में तार खींचने, ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम किया जाना है, इसमें मोहरदा, कम्पूटा, घोड़ाबांधा, बारीनगर, बारीडीह, बिरसानगर जोन नंबर 3, बागुनहातु, भुइयांडीह व आसपास बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ आरबी महतो ने दी.
बागबेड़ा 6 बकायेदारों का कनेक्शन कटा. बुधवार को करनडीह विद्युत सब डिवीजन के अंतर्गत बागबेड़ा में दस हजार रुपये से ज्यादा के छह बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया.
कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित
मानगो कालीमंदिर सब स्टेशन से जुड़ा पारडीह, जवाहरनगर, चेपापुल, डिमना, पटमदा-बोड़ाम, छोटागोविंदपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े खड़ंगाझाड़, बारीडीह, बिरसानगर, मनीफीट व छोटागोविंदपुर फीडर से जुड़े इलाके. वहीं बिरसानगर पावर सब स्टेशन से जुड़े बिरसानगर 1,2, पीएचइडी फीडर अौर भुइयांडीह फीडर से जुड़े इलाके. इसके अलावा सरजामदा, जुगसलाई अौर करनडीह पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके. जादूगोड़ा पावर ग्रिड से सब स्टेशन के सभी इलाके (घाटशिला अनुमंडल) प्रभावित है. सरायकेला जिला में समूचा कपाली, इसके अलावा मोहरदा जलापूर्ति समेत ग्रामीण इलाकों में शाम की जलापूर्ति भी प्रभावित हुई.
चांडिल में निजी कंपनी के विस्फोट के बाद दूसरी बार चांडिल पावर ग्रिड से गोलमुरी पावर ग्रिड के बीच 1.32 केवी हाइटेंशन की एक लाइन क्षतिग्रस्त हुई है.
अश्विनी कश्यप, कार्यपालक अभियंता, ट्रांसमिशन, जमशेदपुर प्रमंडल.
बुधवार शाम चार बजे के बाद शहर में बिजली आपूर्ति की कहां क्या स्थिति रही
विद्युत सब डिवीजन डिमांड आपूर्ति
जुगसलाई 13 07
करनडीह 18 08
मानगो 16 08
पटमदा 08 00
कालीमंदिर 12 00
कपाली 08 00
छोटा गोविंदपुर 00 00
बिरसानगर सब स्टेशन 13 05
छोटा गोविंदपुर सब स्टेशन 18 07
(नोट सभी आंकड़े मेगावाट में)
चांडिल से गोलमुरी पावर ग्रिड 1.32 मेन लाइन में फॉल्ट आने के कारण शेडिंग कर सरायकेला के कपाली अौर गोलमुरी ग्रिड से जुड़े समूचे शहरी अौर ग्रामीण इलाके में डिमांड के विरुद्ध कम बिजली मिल रही है. इस कारण समूचे इलाके में शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है.
अरविंद कुमार, विद्युत जीएम, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement