जमशेदपुर: सीतारामडेरा थानांतर्गत भालुबासा स्थित साधना अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 को खाली करवाने आये युवकों ने हंगामा मचाया, घर के सामनों को क्षति पहुंचायी. इस दौरान फ्लैट में मौजूद महिला रूबी के बाल काट दिये और उसे धक्का देकर घर से निकाल दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवकों को पकड़ कर थाने ले आयी. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना बुधवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास की है.
दरवाजा खोलते ही मारपीट करने लगे युवक : रूबी
घायल रूबी ने बताया कि वह वर्ष 2009 से इस मकान में सास और ससुर राजेंद्र सिंह के साथ रह रही है. फ्लैट ससुर के नाम से ही था. कुछ दिन पूर्व सास-ससुर अपनी बेटी के घर रहने चले गये. बुधवार को दोपहर 12.30 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही चार-पांच युवक धक्का देकर घर के अंदर घुस गये. उसके साथ मार पीट करने लगे और घर के सामनों को तोड़ दिया. पूछने पर बताया कि उसके ससुर ने एक सप्ताह पूर्व यह फ्लैट बेंच दिया है और हमलोग इसे खाली कराने आये हैं. युवकों ने उसे पीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया. पास के लोगों से फोन मांग कर उसने अपने पति राजा को तथा पुलिस को सूचना दी. सीतारामडेरा पुलिस ने पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को थाना लेकर आयी. रूबी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. रूबी के सिर और पैर में चोट लगी है. रूबी के पति ने बताया कि सीने में दर्द होने के कारण उसे एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया है.
‘‘बुधवार को अचानक कुछ युवक आये और घर में घुस कर मारपीट करने लगे. घर के सामनों को भी क्षति पहुंचायी है. विरोध करने पर मेरा बाल भी काट दिया है. पड़ोसी के मोबाइल से पुलिस को घटना की सूचना दी.
रूबी,पीड़िता .भालुबासा.