जमशेदपुर: जिले में भ्रूण लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अल्ट्रीसाउंड (सोनोग्राफी) केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. नेशनल लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी (नालसा) ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में नेशनल प्लान ऑफ एक्शन जारी किया.
इसके तहत 12 विभिन्न बिंदुओं पर काम करना तय किया गया है. इनमें से एक कन्या भ्रूण हत्या भी है.
नालसा ने जिले में 37 पारा लीगल वोलंटियर (पीएलवी) को कन्या भ्रूण हत्या समेत अन्य ग्यारह मामलों पर पैनी नजर रखने को जिम्मेवारी सौंपी है. वे हर महीने नेशनल प्लान ऑफ एक्शन के तहत मिली बिंदुओं पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार केंद्र को रिपोर्ट सौंपेंगे. विधिक सहायता केंद्र के पीएलवी ग्रामीण व गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सलाह व छोटे-मोटे मामलों को निबटारा करने में सहयोग करते हैं.