Advertisement
उपचुनाव : कोलेबिरा सीट भाजपा और झामुमो दोनों के लिए चुनौती, जानें कब कौन जीता
1977 से अब तक कोलेबिरा विधानसभा सीट पर नहीं हो सका है भाजपा व झामुमो का कब्जा रांची : पारा टीचर की हत्या के मामले में निचली अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का की सदस्यता समाप्त हो गयी है. ऐसे में कोलेबिरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना […]
1977 से अब तक कोलेबिरा विधानसभा सीट पर नहीं हो सका है भाजपा व झामुमो का कब्जा
रांची : पारा टीचर की हत्या के मामले में निचली अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का की सदस्यता समाप्त हो गयी है. ऐसे में कोलेबिरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय है. हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है.
छह महीने के अंदर चुनाव कराने की बाध्यता है़ यह सीट राज्य की दो बड़ी पार्टियों भाजपा-झामुमो के लिए चुनौती होगी़ कारण है कि 1977 के बाद से अब तक इस सीट पर न तो भाजपा और न ही झामुमो का उम्मीदवार चुनाव जीत पाया है.
सर्वसम्मति से विपक्ष का उम्मीदवार तय होगा : इधर कांग्रेस में अंदर खाने में भी उम्मीदवार देने की कवायद चल रही है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि उपचुनाव को लेकर सभी विपक्षी दलों की बैठक होगी.
इसमें सर्वसम्मति से विपक्ष का उम्मीदवार तय होगा. 1977 से लेकर 2014 तक कोलेबिरा सीट पर न तो भाजपा व न ही झामुमो जीत दर्ज कर पाया है. पिछले तीन चुनाव में झारखंड पार्टी के एनोस एक्का ने जीत दर्ज की है. पिछले दो चुनाव में भाजपा की ओर से टक्कर दी गयी है, लेकिन चुनाव नहीं जीत पाये हैं.
2014 में एनोस एक्का ने भाजपा के मनोज नगेसिया व 2009 में भाजपा के ही महेंद्र भगत को हरा कर चुनाव जीता था. 2014 में झामुमो ने भी इस सीट पर लुइस कुजूर को उम्मीदवार बनाया था. झामुमो का उम्मीदवार 17 हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहा था. वर्ष 2000 में हुए चुनाव में कांग्रेस के थियोडर किड़ो ने भाजपा के निर्मल बेसरा को पराजित किया था. कांग्रेस के थियोडर किड़ो 1990 में भी चुनाव जीते थे.
कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कब कौन जीता
वर्ष कौन जीता कौन हारा
2014 एनोस एक्का (जेकेपी) मनोज नागेसिया (बीजेपी)
2009 एनोस एक्का (जेकेपी) महेंद्र भगत (बीजेपी)
2005 एनोस एक्का(जेकेपी) थियोडर किड़ो (कांग्रेस)
2000 थियोडर किड़ो (कांग्रेस) निर्मल बेसरा (बीजेपी)
1990 थियोडर किड़ो (कांग्रेस) एनामुल खड़िया (जेकेडी)
1985 वीर सिंह मुंडा (निर्दलीय) सिल्विया बागे (कांग्रेस)
1980 एसके बागे (कांग्रेस) विलियम लुगुन (जेएनपी)
1977 वीर सिंह मुंडा (जेकेडी) विलियम मुंडा (जेएनपी)
विपक्षी दल बना रहे हैं रणनीति
उपचुनाव को लेकर भाजपा, झामुमो समेत अन्य विपक्षी दल रणनीति बना रहे है़ं झामुमो ने उपचुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार देने की घोषणा कर दी है. भाजपा भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है.
भाजपा के नेता पूर्व विधायक एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का से संपर्क स्थापित कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि अगर मेनन एक्का पार्टी से चुनाव लड़ने को लेकर आग्रह करेंगी तो उस पर विचार किया जायेगा. इधर झामुमो की ओर से उम्मीदवार देने की घोषणा के बाद से विपक्षी दल ऊहापोह की स्थिति में हैं.
विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार देने को लेकर ठोस पहल नहीं हो पायी है. झाविमो चाहता है कि सर्वसम्मति से विपक्ष का उम्मीदवार उतरा जाये. मेनन एक्का को विपक्ष का उम्मीदवार बनाने को लेकर इन दोनों दलों के प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत हुई, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement