14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष-महामंत्री में तनातनी, फाइनेंस कमेटी की बैठक टली

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में वित्तीय मामले को लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री सतीश सिंह के बीच जबरदस्त तनातनी शुरू हो गयी है. इसी दबाव की वजह से यूनियन की फाइनेंस कमेटी की बैठक टाल दी गयी है. बताया जाता है कि इस बार के फाइनांस कमेटी की बैठक में पांच माह […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में वित्तीय मामले को लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री सतीश सिंह के बीच जबरदस्त तनातनी शुरू हो गयी है. इसी दबाव की वजह से यूनियन की फाइनेंस कमेटी की बैठक टाल दी गयी है. बताया जाता है कि इस बार के फाइनांस कमेटी की बैठक में पांच माह का एकाउंट लाया जाने का प्रस्ताव अध्यक्ष ने महामंत्री के पास भिजवाया था. मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई के एकाउंट के फाइल को महामंत्री ने यह कहते हुए लौटा दिया कि सारे कहां क्या खर्च हुआ है, पहले इसका वाउचर लायें. दो माह का एकाउंट एक साथ पारित होना चाहिए, लेकिन एक साथ पांच माह का एकाउंट लाना अनैतिक है.

इसे नहीं कर सकते हैं. महामंत्री सतीश सिंह ने अध्यक्ष के सचिव एमएन कुमार से कई दस्तावेज मांगा तथा हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. इसके बाद फाइनांस कमेटी की बैठक को टाल दिया गया. गौरतलब है कि एमएन कुमार को रिटायरमेंट के बावजूद पांच साल से यूनियन में एक्सटेंशन दिया जा रहा है. इस पत्र को एमएन कुमार ने देने में टाल मटोल किया. इस पर महासचिव ने उक्त कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक कॉशन लेटर भी जारी किया है. अध्यक्ष ने ऐसे पत्र देने पर आपत्ति जतायी. गौरतलब है कि यूनियन ऑफिस में चलने वाली सारी गतिविधियों का कस्टोडियन महासचिव ही होता है.

कुछ कंफ्यूजन था, दूर किया जा रहा है
फाइनेंस कमेटी की बैठक को लेकर कुछ कन्फ्यूजन था, उसको दूर किया जा रहा है. कोई बात विवाद का नहीं है.
आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
एकाउंट को देखने के बाद मीटिंग बुलायेंगे
एकाउंट को देखने के बाद ही मीटिंग बुलायी जायेगी. इसको लेकर अभी बातचीत हो रही है. विवाद की बात कोई नहीं है.
सतीश सिंह, महासचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन
मैनेजमेंट का जवाब सुनाने आये यूनियन नेताओं के खिलाफ भड़के निबंधित, हंगामा
अध्यक्ष के पैर पकड़ महिलाओं ने लगायी गुहार
प्रबंधन से वार्ता करने जब अध्यक्ष आर रवि प्रसाद जेनरल ऑफिस जा रहे थे तब भी पैर पकड़ कर महिलाओं (निबंधित कर्मचारी पुत्री) ने नौकरी दिलाने की गुहार लगायी थी. जब मैनजमेंट से हुई वार्ता की जानकारी देने यूनियन अध्यक्ष पहुंचे तब भी महिलाओं ने उनका पैर पकड़ लिया. निबंधितों की मांगों को पूरा कराने में यूनियन पर उठाये जा रहे सवालों के आगे यूनियन नेता मजबूर दिखे. इस दौरान अध्यक्ष के सामने ही आंदोलनरत सुषमा कुमारी बेहोश हो गयीं, जिन्हें पानी का छींटा देकर होश में लाया गया. निबंधितों के आक्रोश के बीच यूनियन के नेता को वहां से हटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें