जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत शहर के विभिन्न इलाकों के आधे दर्जन सामुदायिक भवनों का कार्य अधूरे में बंद कर दिया गया है. इन सामुदायिक भवनों का निर्माण 10 से 90 फीसदी ही हुआ है, लेकिन 50-60 लाख रुपये खर्च करने के बाद और अचानक निर्माण कार्य राेक दिये जाने से प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है. इसके कारण इन सामुदायिक भवनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है.
कई एजेंसियों की फंस गयी है राशि
भुगतान नहीं होने के कारण कदमा-सोनारी समेत अन्य जगहों पर बने कुल छह सामुदायिक भवन की निर्माण कर रही अलग-अलग एजेंसियों का 50-60 लाख रुपये फंस गया है. हालांकि एजेंसियों ने जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन से टेंडर के माध्यम से काम लेने अौर अक्षेस प्रशासन के कहने पर काम बंद करने की बात कही है. इस कारण नियमानुसार एजेंसी को किये गये कार्य का भुगतान करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक सामुदायिक भवन, जो नक्शा का विचलन कर बनाया जा रहा था उसके भुगतान में तकनीकि रूप से पेंच है. इसी तरह कदमा ओल्ड फार्म एरिया दुर्गापूजा मैदान में अौर क्षत्रीय समाज का सामुदायिक भवन का निर्माण आधे में ही रोक दिया गया है. वहीं कदमा ओल्ड दुर्गापूजा मैदान में सामुदायिक भवन के शिलापट्ट को भी असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है.
केस-4
कदमा मिलन समिति मैदान में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो गया है. फिनिसिंग अौर पेंटिंग का काम बाकी है. जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने एनओसी का हवाला लेकर काम रुकवा दिया. अक्षेस ने एजेंसी को एक किश्त की राशि का भुगतान भी किया है.
केस नंबर-3
कदमा केडी फ्लैट के समीप मां बाधेश्वरी पूजा मैदान में ब्रह्मर्षि समाज सामुदायिक भवन का निर्माण करीब 60% तक पूरा हो गया है. लेकिन मॉडल से ज्यादा जमीन पर भवन बन रहा था. यहां जमशेदपुर अक्षेस ने जमीन की एनओसी का हवाला देेते हुए काम को रोक दिया.