11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर अध्यक्ष की कंपनी के 11 ठिकानों पर छापे

जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशाेक भालाेटिया (अग्रवाल) व अजय अग्रवाल की भालोटिया ग्रुप एंड कंपनी के रांची, कोलकाता व जमशेदपुर स्थित 11 ठिकानों पर छापेमारी की. टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्य हरेराम दुबे के दो ठिकानाें पर आयकर की टीम ने सर्वे िकया. भालोटिया […]

जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशाेक भालाेटिया (अग्रवाल) व अजय अग्रवाल की भालोटिया ग्रुप एंड कंपनी के रांची, कोलकाता व जमशेदपुर स्थित 11 ठिकानों पर छापेमारी की. टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्य हरेराम दुबे के दो ठिकानाें पर आयकर की टीम ने सर्वे िकया.
भालोटिया ग्रुप एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी देर रात तक जारी थी. इन दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने, लेन-देन में पारदर्शिता नहीं बरतने और अवैध तरीके से रियल इस्टेट में पैसा लगाने का आरोप है.
सुबह नौ बजे से शुरू हुई कार्रवाई : जानकारी के अनुसार, धनबाद, रांची और जमशेदपुर के आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जमशेदपुर के सहायक आयकर निदेशक अन्वेषण ब्यूरो आशीष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह नौ बजे भालोटिया ग्रुप एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सभी ठिकानों के इंट्री गेट को बंद कर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये थे. दोनों के घरों के अंदर आयकर अधिकारियों ने कई कागजात खंगाले. उनके आय के स्रोतों तथा अन्य कई ब्योरे इकट्ठा किये. छापेमारी दल में लगभग 150 से अधिक आयकर अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
रियल इस्टेट में दुबे बंधुओं ने लगाये हैं अरबों रुपये
बताया जा रहा है कि हरेराम दुबे और हरे कृष्ण दुबे ने रियल इस्टेट में अरबों रुपये लगा रखे हैं. दोनों ने आदित्यपुर समेत कई क्षेत्राें में रियल इस्टेट में निवेश किये हैं. हरेराम की पत्नी के नाम पर बिल्डिंग निर्माण का कार्य किया जाता है.
40 करोड़ से अधिक की करवंचना का मामला सामने आया
विभागीय सूत्राें ने बताया कि 40 कराेड़ से अधिक की करवंचना का मामला सामने आने के बाद आधा दर्जन लॉकर, एक दर्जन से अधिक बैंक अकाउंट आैर चल-अचल संपत्ति के दस्तावेजाें की जांच देर रात तक जारी रही.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
150 से अधिक आयकर अफसरों ने देर रात तक खंगाले दस्तावेज
हरेराम दुबे के भाई हरे कृष्ण की आय की भी हो रही जांच
हरेराम की पत्नी के नाम पर होता है बिल्डिंग का निर्माण
अशोक भालोटिया के इन ठिकानों पर हुई छापेमारी
अशाेक भालाेटिया के आदित्यपुर आैद्याेगिक एरिया स्थित भालाेटिया इंजीनियरिंग वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड, भालाेटिया बॉडी बिल्डिंग, भालाेटिया वाहन शाे रूम, कांट्रेक्टर एरिया स्थित हाेटल के पास मुनेश्वरी भवन स्थित भालाेटिया इंजीनियरिंग वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय आैर जुबिली पार्क 10 नंबर स्थित मंगल भवन.
हरेराम के इन ठिकानों पर सर्वे टिस्काेकर्मी हरेराम दुबे आैर उनके भाई हरे कृष्णा दुबे के आरआइटी राेड नंबर आठ व रोड नंबर नौ में स्थित आवास. दोनों भाई एक ही साथ रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें