11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद हिंद ने सिग्नल तोड़ा चालक सहित तीन सस्पेंड

जमशेदपुर : पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) के चालक ने सोमवार रात भालुलता स्टेशन के पास (लाल या स्टॉप सिग्नल) ओवरशूट कर दिया. सिग्नल के ओवरशूट करते ही परिचालन विभाग हरकत में आ गया और चालक व सह चालक को ट्रेन से उतार दिया. इस दौरान ट्रेन तीन घंटे तक भालूलता स्टेशन पर खड़ी रही. […]

जमशेदपुर : पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) के चालक ने सोमवार रात भालुलता स्टेशन के पास (लाल या स्टॉप सिग्नल) ओवरशूट कर दिया. सिग्नल के ओवरशूट करते ही परिचालन विभाग हरकत में आ गया और चालक व सह चालक को ट्रेन से उतार दिया. इस दौरान ट्रेन तीन घंटे तक भालूलता स्टेशन पर खड़ी रही.
इसके बाद मुंबई मेल से मालगाड़ी के एक चालक को भेजकर ट्रेन को वहां से टाटानगर लाया गया. इसके बाद रेलवे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक एमसी दास, सह चालक वी उरांव और लोको इंस्पेक्टर एनपी धर बेहरा (तीनों राउरकेला में पदस्थापित) को निलंबित कर दिया. सीकेपी मंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर ने कहा कि पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है. पूरी होने के बाद कार्रवाई होगी. पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस रात 10:12 बजे राउरकेला से खुलने के बाद चक्रधरपुर होते हुए टाटानगर के लिए रवाना हुई थी.
चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-चक्रधरपुर सेक्शन के भालूलता स्टेशन के पास चालक ने सिग्नल को ओवरशूट कर दिया. हालांकि चालक ने सिग्नल से आगे बढ़ जाने के बाद ट्रेन को रोक दिया. अभी तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि भालूलता में एडवांस स्टार्टर पर पीला सिग्नल दिखा था, जिसके बाद चालक धीरे-धीरे ट्रेन लेकर आगे बढ़ा रहा था. अचानक सिग्नल ग्रीन हो गया. सिग्नल ग्रीन होने पर चालक ने ट्रेन की गति बढ़ा दी. इसके बाद अचानक रेड सिग्नल देख चालक ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन की गति ज्यादा होने से ट्रेन रेड सिग्नल पार कर चुकी थी, जिसके बाद चालक ने ट्रेन को रोक स्टेशन मास्टर को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें