Advertisement
दूसरे दिन भी छह मुहल्लों में पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप
जमशेदपुर : मानगो पारडीह काली मंदिर के समीप 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में सोमवार को अचानक पेड़ गिरने के कारण मानगो के छह मुहल्लों में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. यह घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. इधर मानगो के छह मुहल्लों में बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना व शिकायत […]
जमशेदपुर : मानगो पारडीह काली मंदिर के समीप 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में सोमवार को अचानक पेड़ गिरने के कारण मानगो के छह मुहल्लों में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. यह घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. इधर मानगो के छह मुहल्लों में बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना व शिकायत मिलने के बाद बिजली विभाग की टीम ने फॉल्ट का पता पेट्रोलिंग करके लगवाया अौर पेड़ को हटवाया.
इसके बाद शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. दूसरी अोर दोपहर से लेकर शाम तक कुल पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहने से मानगो के गुलाब बाग, चेपापुल, सुंदरवन, जवाहरनगर रोड नंबर 16, 17, ओल्ड पुरुलिया रोड का कुछ हिस्सा, आजादनगर थाना व आस-पास का मुहल्ले में सोमवार को शाम के समय की जलापूर्ति आंशिक रूप सेे व हजारों लोगों का रूटिन काम प्रभावित रहा.
आरएमयू लगाने के नाम पर सात घंटे बिजली ठप रही : खड़ंगाझाड़ फीडर में नया आरएमयू लगाने के नाम पर खड़ंगाझाड़, बारीनगर, घोड़ाबांधा, लोआवासा व आस-पास के इलाकों में सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. यहां आरएमयू लगाने का काम दोपहर तीन बजे तक किया गया, लेकिन तेज बारिश होने अौर आरएमयू चालू करने पर बिजली आपूर्ति बार-बार ट्रीप हुई, यह सिलसिला शुक्रवार शाम पौने छह बजे तक चला.
इंसुलेटर पंक्चर, मानगो बैकुंठनगर में घंटे भर बिजली कटी रही : सोमवार अपराह्न साढ़े तीन बजे इंसुलेटर पंक्चर होने से मानगो बैकुंठनगर में घंटे भर बिजली कटी रही. स्थानीय उपभोक्ता की शिकायत पर इंसुलेटर को बदला गया.
टेल्को रॉक गार्डन का ट्रांसफॉर्मर खराब, दिन भर परेशान रहे उपभोक्ता : टेल्को रॉक गार्डन (आवासीय कॉलोनी) का 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर सोमवार सुबह को अचानक खराब हो गया. इससे कॉलोनी के लोग दिन भर परेशान रहे. इधर, छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ आरबी महतो ने ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement