13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में चार दर्जन नक्सली गिरफ्तार

चाईबासा : कोल्हान के तीनों जिलों में पिछले छह माह के दौरान घटित आपराधिक घटनाअों का ब्योरा देते हुए डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि पुलिस महिला उत्पीड़न के मामलों के निष्पादन पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है. शनिवार को डीआइजी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए उन्हाेंने पुलिसिया कार्रवाई पर […]

चाईबासा : कोल्हान के तीनों जिलों में पिछले छह माह के दौरान घटित आपराधिक घटनाअों का ब्योरा देते हुए डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि पुलिस महिला उत्पीड़न के मामलों के निष्पादन पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है. शनिवार को डीआइजी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए उन्हाेंने पुलिसिया कार्रवाई पर संतोष जताया. डीआइजी ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम में जनवरी से जून माह तक 33 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पोलित ब्यूरो सदस्य किशन दा को सारंडा से खदेड़ने में कामयाबी मिली. पूर्वी सिंहभूम में सीसी मेंबर आकाश मंडल के दस्ते के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर पांच नक्सलियों को पकड़ा गया. सरायकेला में 11 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई. सरायकेला में कुल 13 अपराधी गिरोह सक्रिय हैं.

जिसमें सन्नी सरदार उर्फ ओंकार सिंह जेल में है. विकास दास जेल में है. शंकर प्रधान उर्फ भिखु प्रधान जमानत पर है. बेहतर कार्य के लिए 27 सम्मानित. जमशेदपुर एसपी प्रभात कुमार, जमशेदपुर सीसीआर उपाधीक्षक सुधीर कुमार, डीएसपी मनोज कुमार झा, चाईबासा डीएसपी प्रकाश सोय, बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास, सुंदरनगर के उपेंद्र नारायण, मानगो थाना के अतिकुर रहमान, उलीडीह ओपी के मुकेश कुमार चौधरी, बिष्टुपुर के हरेंद्र कुमार दुबे, तकनीकी शाखा के सहायक प्रभारी संतोष कुमार सिंह, रविकांत मिश्रा, विक्रांत शंकर झा, सैयद सलमान अख्तर, इमरान खान, मुफस्सिल के दिग्विजय सिंह, टोंटो के राजेंद्र मुंडा, झींकपानी के सत्यनारायण लाल, सरायकेला के अंजनी कुमार, दीपक सुंडी, संदीप कुमार दूबे, कैलाश करमाली, जीतेंद्र कुमार ठाकुर, सोनारी के अनुज कुमार, कदम थाना के सुफल स्वांसी, अमर प्रताप सिंह तथा साकची थाना के प्रभारी मदन शर्मा शामिल हैं.

अखिलेश व उसके आठ गुर्गे जेल में, 26 गिरफ्त से बाहर
पूर्वी सिंहभूम में अखिलेश सिंह गिरोह के मुखिया अखिलेश समेत आठ जेल में, 9 जमानत पर व 26 पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पंकज दुबे गिरोह का सरगना पंकज समेत 9 सदस्य जेल में बंद हैं. वहीं सुजीत कुमार शर्मा उर्फ पुरी गिरोह का मुखिया जेल में है. गणेश सिंह व राजा शर्मा गिरोह का सरगना गणेश सिंह जहां फरार है वहीं राजा शर्मा जेल में बंद है. इस गैंग के दो सदस्य जेल में व एक तड़ीपार हैं. अमरनाथ सिंह गिरोह का सरगना अमरनाथ फरार है जबकि दो जेल में हैं. तीन जेल से बाहर हैं. गुड्डू पांडे गिरोह का सरगना गुड्डू पांडेय तड़ीपार है जबकि 9 जेल में व एक बाहर है. अभिषेक सिंह उर्फ मिकू सिंह गिरोह का सरगना अभिषेक जमानत पर है जबकि दसके गैंग के 26 सदस्य जेल के बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें