जमशेदपुर: 20 करोड़ से अधिक की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा मानगो के पुराना एवं न्यू पुरुलिया रोड के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. मानगो -पारडीह मेन रोड में चेपापुल से लेकर जवाहर नगर रोड नंबर- 13 पेट्रोल पंप तक चौड़ीकरण हो चुका है. आगे खुदाई एवं ढलाई का काम चल रहा है. पुराना पुरुलिया रोड में चेपापुल से लेकर साल बागान मोड़ तक चौड़ीकरण एवं ढलाई पूरी हो चुकी है. दोनों सड़कों के चौड़ी होने पर र जाम से मुक्ति मिलेगी.
कई स्थानों पर गड्ढा छोड़ देने से जल जमाव की समस्या: चेपापुल से लेकर जवाहर नगर रोड नंबर 13 पेट्रोल पंप तक बीच-बीच में कई स्थानों पर गड्ढा कर छोड़ दिया गया है इससे जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. चौड़ीकरण के कारण स्ट्रीट लाइट-पोल उखाड़े जाने से अंधेरे में उन गड्ढों में गिरने का खतरा बढ़ गया है.
वाल्व चेंबर व लिकेज ठीक करने का काम शुरू: न्यू एवं ओल्ड पुरुलिया रोड में कई स्थानों पर वाल्व चेंबर को लेबल में लाने का काम शुरू कर दिया गया है. दूसरी ओर चेपापुल महल इन होटल के नजदीक एवं माधवबाग कॉलोनी के पास ढलाई तोड़ कर लिकेज ठीक किया जा रहा है.
जलापूर्ति योजना की पाइप में लिकेज होने के कारण कुछ स्थानों में बीच में गड्ढा छोड़ा गया है. जुस्को, पीएचइडी एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया है और जल्द लिकेज ठीक करने का काम होगा. लिकेज को ठीक करने के बाद गड्डों में ढलाई का काम पूरा कर लिया जायेगा. प्रयास है कि बरसात के पूर्व रोड चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा.
सुरेंद्र प्रसाद ,प्रभारी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग .