Advertisement
वेतन के लिए सफाईकर्मियों का हंगामा, ठप किया काम
जमशेदपुर. जुगसलाई नगरपालिका में अनुबंध पर काम कर रहे सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को हंगामा किया. कर्मियों ने वेतन भुगतान नहीं होने, वेतन में कटौती करने, पीएफ-इएसआइ का ब्योरा नहीं देने का आरोप एजेंसी अौर जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन पर लगाया. हंगामा बढ़ने पर नगरपालिका के पदाधिकारियों ने एजेंसी मेसर्स […]
जमशेदपुर. जुगसलाई नगरपालिका में अनुबंध पर काम कर रहे सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को हंगामा किया. कर्मियों ने वेतन भुगतान नहीं होने, वेतन में कटौती करने, पीएफ-इएसआइ का ब्योरा नहीं देने का आरोप एजेंसी अौर जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन पर लगाया. हंगामा बढ़ने पर नगरपालिका के पदाधिकारियों ने एजेंसी मेसर्स केपी सिंह को बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. केपी सिंह ने सफाई कर्मियों के काम बंद करने को अनुचित करार देते हुए काम से हटाने की चेतावनी दी.
इस पर सफाईकर्मियों ने आपत्ति जतायी. बताया जाता है कि जुगसलाई नगर पर्षद का (पीएल एकाउंट) नया बैंक खाता नहीं खुलने, एकाउंटेंट का पिछले दिनों रिश्वत लेते समय गिरफ्तार होने के बाद से बैंक से निकासी नहीं हो रही है. हालांकि अब तक सफाईकर्मियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह मंगलवार से काम करेंगे अथवा उनका आंदोलन जारी रहेगा.
285 की जगह दिये जा रहे 225 रुपये
जुगसलाई निवासी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जुगसलाई में सफाई कर्मी (अनुबंध) को 285 की जगह 225 रुपये प्रतिदिन दिये जा रहे हैं. पीएफ अौर इएसअाइ में जमा करायी जा रही राशि का ब्योरा भी नगरपालिका प्रशासन नहीं दे रहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement