जमशेदपुर : करीब एक सप्ताह तक झुलसा देनेवाली तपिश के बाद रविवार को लोगों ने राहत की सांस ली. पिछले 48 घंटे के दौरान तापमान में भारी गिरावट आयी. दिन भर बादल व ठंडी हवा के कारण पारा लुढ़क कर करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. दोपहर व शाम में बूंदाबांदी भी हुई. दिन भर मौसम सुहाना रहा. पिछले दिनों की अपेक्षा बाजार व सड़कों पर भी आवाजाही अधिक कही.
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 07.0 डिग्री सेल्सियस कम 33.8 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान पूरब दिशा की ओर से चलने वाली हवा के कारण आर्द्रता भी प्रभावित हुई. आद्र्रता अधिकतम 78 और न्यूनतम 55 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाये रहने और गरज के साथ बारिश व 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.