तीन युवकों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
Advertisement
साकची : खिड़की से महिला का पायल काटा और फोन ले भागे
तीन युवकों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा बस्ती में एक ही रात चोरों ने ब्लॉक ए, बी और सी के तीन घरों को निशाना बनाया. एक घर की खुली खिड़की से सो रही महिला के पैर से पायल और समीप रखा मोबाइल फोन चोरों ने निकाल लिया. दूसरे घर की खिड़की […]
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा बस्ती में एक ही रात चोरों ने ब्लॉक ए, बी और सी के तीन घरों को निशाना बनाया. एक घर की खुली खिड़की से सो रही महिला के पैर से पायल और समीप रखा मोबाइल फोन चोरों ने निकाल लिया.
दूसरे घर की खिड़की से तांक-झांक की गयी लेकिन कुछ सामान नहीं मिला. चोरों ने तीसरा प्रयास लालू के घर में किया और खिड़की से ही सो रही महिला के पैर से पायल निकालने का प्रयास किया. महिला की नींद खुली और शोर मचाते ही चोर भाग गये. चोरों की तस्वीर समीप ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चोरों की संख्या तीन थी. घटना 13 जून की रात तीन बजे की है. महिला के पुत्र उदय प्रताप सिंह ने साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पहले की रेकी, फिर की चोरी
सीसीटीवी में कैद तस्वीर के अनुसार तीन युवकों ने दस मिनट तक गलियों में चहल-कदमी की. इसके बाद उदय के घर की खुली खिड़की से हाथ डालकर उसकी मां इंदू सिंह के पैर की पायल काट कर निकाली लिया. नीचे सोयी बहन का फोन लकड़ी की मदद से हेडफोन के जरिये खींचकर निकाल लिया. लालू के घर में चोरी करने के दौरान महिला की नींद खुल गयी और चोर भाग निकले. लालू ले चोरों की तलाश की लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया.
चार दिन पूर्व तीन को पुलिस ने पकड़ा था. सोनारी व कदमा पुलिस ने शहर में मोबाइल छिनतई की घटना के आरोप में साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी सूरज अग्रवाल समेत दो नाबालिग को गिरफ्तार किया था. पुलिस व स्थानीय लोगों के मुताबिक चोर बस्ती का है और जल्द पकड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement