आदित्यपुर : शनिवार को आदित्यपुर बस्ती में नशीले पदार्थों की बिक्री होने का विरोध करने वाले लोगों में शामिल नौशाद नामक युवक की रविवार की शाम पिटाई कर दी गयी. इस दौरान वह गाड़ी से गिर पड़ा. इसकी शिकायत आदित्यपुर थाना में की गयी. वहीं घटना के बाद बस्ती के लोगों ने नौशाद को पीटने वाले आरोपी लड्डू व छोटे के घर पहुंचे. वहां छोटे भाग गया था,
लेिकन लड्डू पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इसमें उसके सिर में चोट लगी. उसे पुलिस ने स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया, फिर एमजीएम भेज दिया. इधर बस्ती में नशीले पदार्थों की बिक्री का विरोध करने को लेकर बस्ती में माहौल बिगड़ता िदख एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बस्ती की गश्त लगायी. वहीं मारपीट की घटना की पूरी जानकारी ली गयी.