जमशेदपुर: मुरी-हटिया रेलखंड में अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 25 मई, 2014 की सुबह 9.25 बजे से लेकर अपराह्न् 3.25 बजे तक कुल छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.
इस कारण 25 मई को टाटानगर से हटिया जाने वाली टाटानगर-हटिया पैसेंजर हटिया स्टेशन तक नहीं जायेगी. यह ट्रेन मुरी स्टेशन से पुन: टाटानगर के लिए लौटेगी.
ब्लॉक के कारण पांच ट्रेनों का मार्ग में कटौती की गयी है. वहीं हटिया झारसुगुड़ा पैसेंजर को रद्द किया गया है. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटानगर स्टेशन मैनेजर समेत सभी संबंधित स्टेशन मैनेजर को आदेश जारी किया है.