Advertisement
वैज्ञानिक अनुसंधान सजा दिलाने में कारगर : एसएसपी
जमशेदपुर : कोल्हान स्तरीय तीन दिवसीय पुलिस ड्यूटी मीट का रविवार की सुबह साकची उत्कल एसोसिएशन में उद्घाटन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान समय की जरूरत है. वर्तमान में होने वाले अपराध में इसकी उपयोगिता बढ़ गयी है. कोर्ट में गवाह मुकर रहे हैं. ऐसे में […]
जमशेदपुर : कोल्हान स्तरीय तीन दिवसीय पुलिस ड्यूटी मीट का रविवार की सुबह साकची उत्कल एसोसिएशन में उद्घाटन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान समय की जरूरत है. वर्तमान में होने वाले अपराध में इसकी उपयोगिता बढ़ गयी है. कोर्ट में गवाह मुकर रहे हैं.
ऐसे में अपराधियों को सजा दिलाने में वैज्ञानिक अनुसंधान काफी कारगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के बारीकी को सीखने की जरूरत है, जिसके मद्देनजर यह कार्यशाला आयोजित की गयी. इस अनुसंधान से राज्य में अपराधियों को सजा दिलाने के ग्राफ को बढ़ाया जा सकता है. समारोह को विशिष्ट एसपी सिटी प्रभात कुमार और ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने भी संबोधित किया.
कार्यशाला की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की. इस दौरान मंच का संचालन पुलिस लाइन के मेजर राजीव कुमार ने किया. कार्यशाला पांच मई तक चलेगी. इसके अंतिम दिन सभी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा और परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले पुलिस पदाधिकारी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले मीट में भाग लेंगे. कार्यशाला में परीक्षक के रूप में राज्य के फिंगर प्रिंट परीक्षक नीरज सहाय, वैज्ञानिक सहायक डॉ अमित कुमार, एफएसएल के डॉ लवकुश, आइटीएस के अरुण कुमार, अपराध अनुसंधान विभाग के राजेश कुमार और स्वान दस्ता के सुखदेव कच्छप परीक्षा लेने का काम कर रहे हैं.
दंगा से लेकर दुष्कर्म तक के बारे में पूछे गये सवाल
जमशेदपुर. पुलिस ड्यूटी मीट कार्यशाला में अनुसंधान के तरीके को बदलने और सरल बनाने की ट्रेनिंग अफसरों को दी जा रही है. पहले दिन की कार्यशाला में 21 पुलिस पदाधिकारियों ने फॉरेंसिक परीक्षा, लॉ पेपर, सिपाही के लिए कंप्यूटर और पोट्रेट की परीक्षा में भाग लिया. फॉरेसिंक परीक्षा एक घंटे की थी और लॉ पेपर डेढ़ घंटे का. परीक्षा दिन के 12 बजे के लेकर ढाई बजे तक चली. परीक्षा में दंगा से लेकर दुष्कर्म तक से जुड़े सवाल पूछे गये. अपराह्न तीन बजे से फिंगर प्रिंट की तकनीक विषय पर परीक्षा ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement