11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुकड़ू हाट में मुर्गा खरीदने के विवाद में मारपीट, दो घायल

चांडिल : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में शुक्रवार को दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है. घटना के बाद चौड़ा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों […]

चांडिल : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में शुक्रवार को दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है. घटना के बाद चौड़ा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुकड़ू में साप्ताहिक हाट लगा था. शाम चार बजे के करीब मुर्गा खरीदने को लेकर दो समुदाय के कुछ लोगों में विवाद हुआ और मारपीट हो गयी.

इसमें चौड़ा निवासी अब्दुल गफ्फार (45) उर्फ साधु तथा उसका बड़ा भाई रोशन अली (57) घायल हो गये. घटना की खबर मिलते ही चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, एसडीपीओ संदीप भगत, दलबल के साथ चौड़ा गांव पहुंचे और मामले की तहकीकात की. एसडीपीओ ने बताया की मुर्गा खरीदने गये साधु के साथ एक युवक का मजाक-मजाक मे ही विवाद हो गया. बीच-बचाव में आया साधु का बड़ा भी विवाद में उलझ गया.

इसके बाद दोनों भाइयों की दो युवकों के साथ बाजार में मौजूद कुछ अन्य लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांत कराया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ही घायलों को इलाज के लिए एमजीएम भेजा. एसडीओ ने कहा कि घटना को कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे. पूरे चौड़ा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

आज शांति समिति की बैठक
मामले को लेकर शनिवार को तिरुलडीह थाना में दोपहर 12 बजे ग्रामीणों के बीच शांति समिति की बैठक रखी गयी है. घटना के बाद बीडीओ कुकड़ू मोनिया लता, चौका थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा, ईचागढ़ थाना प्रभारी के साथ आदि काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें