Advertisement
टेंपो चालकों के कागजातों की हुई जांच, जुर्माना वसूला
जमशेदपुर : तेज धूप में भी रविवार को यातायात पुलिस ने टेंपो जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने टेंपो चालकों को रोक कर कागजातों की जांच की. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों से जुर्माना वसूला. इस दौरान चेकिंग को देखते हुए कई ऑटो चालक बीच सड़क पर टेंपो मोड़ भागने […]
जमशेदपुर : तेज धूप में भी रविवार को यातायात पुलिस ने टेंपो जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने टेंपो चालकों को रोक कर कागजातों की जांच की. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों से जुर्माना वसूला. इस दौरान चेकिंग को देखते हुए कई ऑटो चालक बीच सड़क पर टेंपो मोड़ भागने लगे, ताकि उन्हें जांच का सामना नहीं करना पड़े. लेकिन पुलिसकर्मी ऐसे चालकों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा और कागजातों की जांच करने के साथ-साथ जुर्माना वसूला.
अधिकांश ऑटो चालकों के पास नहीं है लाइसेंस : पुलिसकर्मियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि अधिकांश टेंपो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और न ही गाड़ी का पूरा पेपर है. यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि हाल के दिनों में आपराधिक वारदात बढ़ी है, जिसमें पाया गया है कि टेंपो से ही चोरी, स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसी घटनाओं में टेंपो चालकों की मिलीभगत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement