14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती स्कूटी से दो पिस्तौल से चलायी गोली, सूरज ने दर्ज करायी प्राथमिकी

जमशेदपुर : इनोवा कार व बाइक की टक्कर के बाद कार सवाल बाइक लेकर सोनारी थाना चले गये. इसके बाद 28 मिनट तक अभय व उसके दोस्त रोड नंबर सात, कागलनगर मोड़ के पास खड़े रहे. अभय बीच में था और दोनों दोस्त बगल में खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे. अभी लाल […]

जमशेदपुर : इनोवा कार व बाइक की टक्कर के बाद कार सवाल बाइक लेकर सोनारी थाना चले गये. इसके बाद 28 मिनट तक अभय व उसके दोस्त रोड नंबर सात, कागलनगर मोड़ के पास खड़े रहे. अभय बीच में था और दोनों दोस्त बगल में खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे. अभी लाल रंग की स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक आये.

स्कूटी पर पीछे बैठे दो युवकों ने पिस्तौल निकाली और अभय को गोली मार दी. गोली मारने के दौरान अपराधी बिना स्कूटी रोके आगे बढ़ गये. घटना इतनी तेजी से हुई कि साथ के दोस्तों को गोली लगने का पता तक नहीं चला. अभय गिरि को गोली मारने के दौरान मौजूद दोस्त सूरज यादव के बयान पर लाल रंग की स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूरज ने बताया है कि हेलमेट पहने होने और चेहरा ढके रहने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी.

सीएम के गृह क्षेत्र में अपराधी बेलगाम
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो गये है. सोनारी में गैंगवार की पृष्ठभूमि तैयार होती दिख रही है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखकर यह साफ हो गया है कि क्षेत्र में अलग-अलग गिरोह अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए बड़े वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. चोरी-छिनतई से लेकर हत्या तक के वारदात पर रोक लगने में पुलिस नाकाम रही है. सोनारी के कागलनगर नौलखा अपार्टमेंट के पास अभय गिरि को दिन-दहाड़े गोली मारकर अपराधी फरार हो गये. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है.
केस 1
10 मई को कागलनगर रोड नंबर एक के पास जालिया बस्ती के नैना धीवर, लालटू धीवर और सामू धीवर पर हेते गिरोह के पंचू गोराई, अंडा गोराई, राजू, गुड्डू गोस्वामी ने फायरिंग की. नैना और लालटू को गोली लगी. सोनारी थाना में केस भी दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी.
केस 2
14 मई को सोनारी के दारा पर अंडा राजू ने फायरिंग की. दारा को गोली नहीं लगी. वह भागकर सोनारी थाना पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने न तो दारा की शिकायत दर्ज की और न ही दारा के बताने पर गोली चलाने वालों को पकड़ने का प्रयास किया.
केस 3
सोनारी परदेशी पाड़ा की प्रमिला देवी से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गये. महिला ने सोनारी थाना में छिनतई की घटना पर मामला दर्ज कराया, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई भी अपराधी को पकड़ नहीं पायी है.
गोली चलाने वालों के बारे में जानकारी मिली है. कई नाम सामने आये है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द खुलासा कर दिया जायेगा.
अनूप बिरथरे, एसएसपी
स्कूल की लड़ाई से शुरू हुआ विवाद
सोनारी में दो बस्तियों का विवाद एक स्कूल की लड़ाई से शुरू हुआ था. स्कूल जाने के दौरान सोनारी के कमार बस्ती और जालिया बस्ती के लड़कों के बीच झगड़ा हुआ. बच्चों का झगड़ा बस्ती तक पहुंचा. वर्ष 2011 में कमार बस्ती के शशि पासवान की हत्या कर दी गयी. इसके जवाब में सोनारी राम मंदिर के पास जालिया बस्ती के संजन बनिया की हत्या कर दी गयी. इसमें गोविंदा पासवान, आशीष गोप, हेते और कलाम का नाम आया. इसके बाद रूप नगर निवासी बीरू महाली की हत्या विश्वनाथ गोराई, गुड्डु, सचिन सन्नी, अमित, रोहित यादव , सूरज पासवान ने कर दी. बीरू की हत्या केवल बदले के लिए की गयी. वह. बीरू की हत्या का बदला लेने के लिए सूरज के मामा काली चरण महतो की हत्या रविवाद गिरोह के प्रमोद, विशाल, दीपक, संदीप यादव, आशीष ने कर दी. इसके बाद आशीष गोप और सुशील गोप की हत्या दादा कर्मकार और राजू कर्मकार ने 2014-2015 में कर दी थी. इससे पूर्व गिरजा पासवान की हत्या भी फागु बाबा मैदान के पास जालिया बस्ती के लोगों ने कर दी थी. उसके बाद हाल में ही कमार बस्ती के विशाल सरदार की हत्या जालिया बस्ती के किशोर ने खेल-खेल में कर दी. इसमें तीन नाबालिग को पकड़ा गया है. हालांकि विशाल के परिवार के लोग हत्या के पीछे रविदास और उसके गिरोह के युवकों पर आरोप लगा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें