जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा के चुनाव के लिए तैयार की गयी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर महिलाओं की एक बैठक कमलजीत कौर की अध्यक्षता में दस नंबर बस्ती पदमा रोड में हुई.
इसमें निर्णय लिया गया कि जबतक वोटर लिस्ट सही नहीं हो जाता है तबतक चुनाव नहीं होगा. वोटर लिस्ट सुधारने के लिए महिलाएं आंदोलन भी कर सकती हैं.एक विज्ञप्ति जारी कर कमलजीत कौर ने कहा है कि पूर्व प्रधान गुरुचरण सिंह बिल्ला ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का कोई हिसाब-किताब संगत को नहीं दिया है.
बावजूद इसके सीजीपीसी द्वारा बिल्ला को कार्यवाहक प्रधान बनाया गया है. नहीं सुलझा विवाद. साकची और टिनप्लेट गुरुद्वारा का वोटर लिस्ट का विवाद मंगलवार तक नहीं सुलझा है. एसडीओ ने साकची के दोनों उम्मीदवार और चुनाव समन्वयक हरनेक सिंह को वार्ता के लिए बुलाया था. हरनेक सिंह तबीयत के कारण वार्ता में पहुंच नहीं सके .