बर्मामाइंस डनलप मैदान में आयाेजित हिंदू जागरण मंच का विराट हिंदू सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए भारत भूषण साध्वी सरस्वती दीदी ने कहा कि हिंदू व हिंदुत्व से ही हिंदुस्तान बचेगा.
उन्होंने लव जिहाद काे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. मौके पर विस्तार से अपनी बाताें काे रखते हुए साध्वी सरस्वती दीदी ने कहा कि भारत हिंदू भूमि है और इसकी सुरक्षा की गारंटी सिर्फ और सिर्फ भारत का हिंदू समाज ही दे सकता है. बाकी जाे लाेग यहां आये थे, या हैं उनकी दृष्टि भारत काे लूटने, कब्जा करने अाैर हिंदू संस्कृति काे मिटाने की ही रही है. भारत ने सबको रहने, कमाने खाने की जगह दी. हमारी माटी, संस्कृति ने सबको आश्रय दिया, लेकिन इसके बदले में ऐसे लोगों ने 1947 में देश के टुकड़े कर दिये.
एक बार फिर आज वे भारत के टुकड़े करने के नारे लगा रहे हैं. ऐसे तत्वों को कुचल देने से ही समाज की भलाई होगी. समाराेह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई.