14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिंदी आैर इंदरजीत ने नहीं दर्ज करायी लिखित आपत्ति

जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव तिथि पर कोई निर्णय शुक्रवार काे भी नहीं हो सका. एसडीआे माधवी मिश्रा ने बताया कि प्रधान पद के प्रत्याशी हरमिंदर सिंह मिंदी आैर कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने कुछ बिंदुआें पर माैखिक शिकायत की थी, उन्हें लिखित देने को कहा गया था. हालांकि शुक्रवार शाम तक दोनों ने लिखित विराेध […]

जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव तिथि पर कोई निर्णय शुक्रवार काे भी नहीं हो सका. एसडीआे माधवी मिश्रा ने बताया कि प्रधान पद के प्रत्याशी हरमिंदर सिंह मिंदी आैर कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने कुछ बिंदुआें पर माैखिक शिकायत की थी, उन्हें लिखित देने को कहा गया था. हालांकि शुक्रवार शाम तक दोनों ने लिखित विराेध दर्ज नहीं कराया गया. उनके द्वारा आपत्ति दर्ज कराये जाने पर प्रधान पद के दूसरे प्रत्याशी गुरमुख सिंह मुखे आैर चुनाव संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली से वह जवाब मांगेंगी. एसडीओ ने शुक्रवार को फिर स्पष्ट किया है कि चुनाव सीजीपीसी का है, इसे शांतिपूर्ण आयोजित करने का दायित्व समाज का है.

विधि-व्यवस्था की स्थिति में ही प्रशासन कार्रवाई करेगा. सीजीपीसी के लाेग वाेटर लिस्ट विवाद पर आपसी सहमति बनाकर आगे बढ़ें, प्रशासन उनका सहयाेग करेगा. सीजीपीसी चुनाव के संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली ने 156 सदस्याें की लिस्ट जारी की थी, जिस पर हरमिंदर सिंह मिंदी ने विराेध दर्ज कराया था. संयाेजक का चुनाव 147 वाेटाें पर चुनाव हुआ था. संयोजक ने इसमें जेम्काे-आजाद बस्ती के सात आैर स्त्री सत्संग सभा के दाे वाेट जाेड़ दिया है, इसकी जानकारी एसडीआे काे भी दी गयी है.

संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया काे आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार काे दाेनाें प्रत्याशियाें काे बुलाकर बात करने की याेजना थी, लेकिन प्रशासन द्वारा मामले में फैसला लिये जाने की सूचना मिलने पर उन्हाेंने बैठक काे स्थगित कर दिया. सीजीपीसी कार्यालय में देर शाम प्रधान पद के प्रत्याशी गुरमुख सिंह मुखे समर्थकाें के साथ प्रथम तल पर और दूसरे प्रत्याशी हरमिंदर सिंह मिंदी कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह के कार्यालय में समर्थकों से बैठक करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें