मामला मनीफीट बाजार लक्ष्मी टावर में नीतू देवी की हत्या का
Advertisement
विक्रम पुलिस की हिरासत में शक की सुई अब प्रवीण पर
मामला मनीफीट बाजार लक्ष्मी टावर में नीतू देवी की हत्या का जमशेदपुर : मनीफीट बाजार के लक्ष्मी टावर के पहले तल्ले पर फ्लैट में नीतू देवी (32) की जहर खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसे परेशान करने वाले तथा दोस्ती का दबाव बनाने वाले तारकंपनी सीटू तालाब निवासी […]
जमशेदपुर : मनीफीट बाजार के लक्ष्मी टावर के पहले तल्ले पर फ्लैट में नीतू देवी (32) की जहर खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसे परेशान करने वाले तथा दोस्ती का दबाव बनाने वाले तारकंपनी सीटू तालाब निवासी विक्रम को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, हालांकि अब तक की पूछताछ में घटना में उसकी संलिप्तता सामने नहीं आयी है. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि महिला की कई लोगों से दोस्ती थी. बंगाल के रहने वाले प्रवीण ने लक्ष्मी टावर में किराये पर उसे फ्लैट लेकर दिया था अौर एक मई से वह वहां रह रही थी. घटना के बाद पुलिस ने प्रवीण का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उससे संपर्क किया, जिस पर उसने जमशेदपुर आने की बात कही, लेकिन अब तक वह नहीं आया है.
पुलिस द्वारा उसके मोबाइल लोकेशन की जांच की गयी, तो वह बंगाल में ही पाया गया है, जिसके बाद पुलिस की शक उसकी अोर भी तेज हो रही है. दूसरी अोर आसपास के लोगों ने बताया कि एक मई को फ्लैट किराये लेने के बाद वहां कई लोगों का आना-जाना था. नीतू की लाश शनिवार की सुबह लक्ष्मी टावर स्थित फ्लैट में मिली थी. उसे चॉकलेट में जहर देने के बाद गला दबाकर हत्या करने की बात अब तक की सामने आयी है. पुलिस जांच कर रही है अौर घटना से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. नीतू की मां लक्ष्मी देवी ने विक्रम पर हमेशा तंग करने का आरोप लगाते हुए, उसके द्वारा ही हत्या करने का संदेह जताया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement