जमशेदपुर : तीन दिनों की बारिश के बाद शनिवार को दिन भर मौसम मिला-जुला रहा. बादल के साथ बीच-बीच में धूप भी निकली. जिससे तापमान में 06.0 सेल्सियस वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान बढ़ तक 34.0 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तापमान में वृद्धि के साथ ही थोड़ी उमस भी महसूस की गयी, लेकिन रात 8.00 बजे के बाद पुन: झमाझम बारिश ने उमस से राहत दिला दी. मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल में एट्रॉप लाइन की वजह से बंगाल की खाड़ी में अपर साइक्लोनिक असर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इस वजह से फिर बारिश शुरू हो गयी. अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज इसी तरह मिला-जुला रहने की संभावना है.