जमशेदपुर : गुवाहाटी में 50 लाख रुपये घूस लेते पकड़े जाने के बाद आयकर आयुक्त डॉ श्वेताभ सुमन की अन्य संपत्तियों की तलाश में लगी सीबीआइ की टीम को जमशेदपुर की कई संपत्तियों में निवेश का पता चला है.
सीबीआइ को आशंका है कि यहां अन्य लोगों के नाम पर उन्होंने पांच फ्लैट, एक प्लॉट, एक रिसॉर्ट, एक कंपनी समेत लगभग 15 करोड़ रुपये की संपत्ति बनायी है, जिसे कंफर्म करने के लिए कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ को पुख्ता प्रमाण मिला है कि डॉ श्वेताभ सुमन ने डिमना गेस्ट हाउस में अपने एक करीबी के माध्यम से अपने ही नाम पर निवेश किया है. इसके अलावा उन्होंने सोनारी में एक मकान खरीदने व सीएच एरिया में एक मकान में निवेश करने का पता चल रहा है. जिसे कंफर्म करने के लिए दस्तावेजों को हासिल किया जा रहा है.
सीबीआइ को पता चला है कि डॉ श्वेताभ सुमन ने सोनारी के एक व्यक्ति के नाम पर फ्लैट, सोनारी नार्थ ले आउट में प्लॉट के अलावा कई अचल संपत्ति भी खरीदी है. गम्हरिया समेत आसपास के इलाके में भी प्लॉट और एक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा निवेश की बातें सामने आ रही है. डॉ श्वेताभ सुमन ने सोनारी के जिस व्यक्ति के नाम पर संपत्ति बनाई है, उससे सीबीआइ ने दो बार पूछताछ की है. जानकारी हो कि डॉ श्वेताभ सुमन ने जमशेदपुर में सहायक आयुक्त व अपर आयुक्त के तौर पर दो टर्म में लगभग तीन साल अपनी सेवा दी.