13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 कम निकले तो खोल दी एटीएम

जमशेदपुर: सोनारी स्थित कागल नगर रोड नंबर चार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास स्थित एटीएम खोल कर रुपया निकालने का प्रयास कर रहे युवक को सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक सोनारी खुंटाडीह निवासी कलविंदर लाल का पुत्र रोहित कुमार है. उक्त एटीएम में एक युवक मंगलवार […]

जमशेदपुर: सोनारी स्थित कागल नगर रोड नंबर चार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास स्थित एटीएम खोल कर रुपया निकालने का प्रयास कर रहे युवक को सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

युवक सोनारी खुंटाडीह निवासी कलविंदर लाल का पुत्र रोहित कुमार है. उक्त एटीएम में एक युवक मंगलवार की सुबह एक्टिवा (जेएच 05एडी-7929) पर सवार होकर आया. उस वक्त वहां एसएमएस का गार्ड जोगिंदर रजक तैनात था. युवक अंदर गया, लेकिन काफी देर तक नहीं निकला. गार्ड ने शक होने पर एटीएम का दरवाजा खोला, तो हक्का-बक्का रह गया. युवक ने एटीएम का पिछला व आगे का हिस्सा पूरी तरह खोल दिया था.

उसके हाथ में पेंचकस (स्क्रू ड्राइवर) था. गार्ड ने उसे पकड़ लिया और हल्ला मचाया, स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया. गार्ड ने इसकी सूचना एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी विंटेज सेफगार्ड को दी. अधिकारी प्रशांत कुमार ने इसकी सूचना सोनारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को पकड़ कर एटीएम सील कर दिया. एटीएम में कैश सुरक्षित था. सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर बी सिन्हा ने सोनारी थाना में एक एफआइआर दर्ज कराया.

रोहित के मुताबिक उसने गोलमुरी एनटीटीएफ में टूल एंड डाइ मेकिंग से डिप्लोमा किया है. वर्तमान में वह आदित्युपर आरएसबी में चार दिनों से काम कर रहा था. वह 1500 रुपये एटीएम से निकालने गया था. उसे सिर्फ एक हजार रुपये ही मिला. जिसके बाद उसेने पांच सौ रुपये निकालने के लिए मशीन को पीटा तो मशीन स्वत: खुल गयी. सोनारी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें