11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे तैयार रहते हैं जवान, 30 सेकेंड में शुरू कर देते हैं फाइटिंग

जमशेदपुर : फायर बिग्रेड के जवान 24 घंटे तैयार रहते है, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी सर्विस स्टेशन से कूच कर जाती है. घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड के जवान 30 सेकेंड में आग बुझाने का काम शुरू कर देते है. जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने वाले बिग्रेड […]

जमशेदपुर : फायर बिग्रेड के जवान 24 घंटे तैयार रहते है, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी सर्विस स्टेशन से कूच कर जाती है. घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड के जवान 30 सेकेंड में आग बुझाने का काम शुरू कर देते है. जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने वाले बिग्रेड के जवान लोगों की जिंदगी बचाने में भी अहम भूमिका निभाते है.
शनिवार से शुरू अग्निशमन सेवा सप्ताह पर प्रभात खबर ने गोलमुरी फायर स्टेशन के फायर अफसर गोपाल यादव से उनके काम करने के तरीकों के बारे में जाना. अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. फायर अफसर गोपाल यादव ने बताया कि गोलमुरी फायर स्टेशन में जवान दमकल वाहन के साथ 24 घंटे तैयार रहते है. फोन पर सूचना मिलते ही दो मिनट के अंतराल में दमकल गाड़ी स्टेशन से निकल जाती है. सड़क खाली करने के लिए घंटी बजाते हम सरपट घटना स्थल पर पहुंचते है और 30 सेकेंड में एक्शन शुरू कर देते है. प्रयास होता है आग पर जल्द से जल्द काबू कैसे पाया जाये. फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ एक पदाधिकारी भी मौजूद होता है.
गोलमुरी केंद्र में आठ दमकल व 22 कर्मचारी :
फायर अफसर गोपाल यादव ने बताया कि गोलमुरी फायर बिग्रेड केंद्र में छोटी-बड़ी को मिलाकर आठ दमकल गाड़ियां है. इसमें पांच वाटर फायर गाड़ी जबकि एक फाेम वाटर फायर गाड़ी और दो छोटी जीप भी है. संकरी गली मुहल्लों में अाग की सूचना मिलने पर छोटी गाड़ी भेजी जाती है. इससे आग बुझाने में मदद मिलती है. गोलमुरी फायर ब्रिगेड केंद्र में 22 कर्मचारी है. इसमें एक फायर अफसर, एक पदाधिकारी, 6 हेड कांस्टेबल और 14 कांस्टेबल शामिल है. गोलमुरी केंद्र के फायर अफसर गोपाल यादव ने बताया कि बांबे पोर्ट पर 1944 में मालवाहक जहाज में लगी आग बुझाते हुए अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी शहीद हो गए थे . उनकी याद में हर साल अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है.
टाटा स्टील में फायर सर्विस डे का आयोजन
जमशेदपुर.टाटा स्टील में फायर सर्विस डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर फायर सर्विस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि शेयर्ड सर्विसेज के मुख्य अतिथि अवनीश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय मौजूद थे. यहां कंपनी के चीफ सिक्यूरिटी गोपाल चौधरी, फायर ब्रिगेड के सीनियर मैनेजर राकेश जोशी, कमेटी मेंबर आशीष सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
टाटा मोटर्स में फायर सेफ्टी वीक की शुरुआत
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स प्लांट में राष्ट्रीय अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत शनिवार को प्लांट हेड संपत कुमार, एचआर हेड रवि सिंह, सिक्यूरिटी हेड स्क्वाड्रन लीडर एनएस कादियान, टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह ने ध्वजारोहण कर की. 20 अप्रैल तक सुरक्षा सप्ताह चलेगा. इस साल का थीम ‘राष्ट्रीय अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान आगजनी राष्ट्रीय नुकसान’ रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें