11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटानगर बुकिंग काउंटर पर विजिलेंस का छापा

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के जनरल बुकिंग काउंटर पर गुरुवार को जोनल विजिलेंस टीम ने धावा बोला. टीम की स्टेशन पर मौजूदगी की भनक पाते ही बुकिंग कर्मचारी अानन-फानन में कैश को दुरुस्त करने में जुट गये थे. बताया जाता है कि विजिलेंस टीम के टाटानगर में पहुंचने से पूर्व सूचना कर्मचारियों को मिल जाती […]

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के जनरल बुकिंग काउंटर पर गुरुवार को जोनल विजिलेंस टीम ने धावा बोला. टीम की स्टेशन पर मौजूदगी की भनक पाते ही बुकिंग कर्मचारी अानन-फानन में कैश को दुरुस्त करने में जुट गये थे.

बताया जाता है कि विजिलेंस टीम के टाटानगर में पहुंचने से पूर्व सूचना कर्मचारियों को मिल जाती है और बुकिंग कर्मी पहले ही अपना कैश दुरुस्त कर लेते है. गुरुवार को छह सदस्यीय टीम ने बुकिंग के तीन कांउटरों की जांच की. काउंटर में जमा राशि के साथ टिकटों का मिलान किया गया. विजिलेंस टीम के सदस्यों ने आॅन ड्यूटी कर्मियों से पूछताछ भी की. जांच में सब कुछ दुरुस्त पाया गया. बताया जाता है कि दो सप्ताह पूर्व विजिलेंस टीम ने टाटानगर में आरक्षण केंद्र के एक कर्मी को अधिक कैश के साथ पकड़ा था.
स्टेशन से दो महिलाएं पकड़ायी. टाटानगर स्टेशन पर महिला यात्री का पर्स उड़ाने के आरोप में गुलगुलिया गिरोह की दो महिलाअों को रेल पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि महिला यात्री की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराये जाने पर गुलगुलियां महिलाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
एके अग्रवाल बने मंडल संरक्षा अधिकारी. दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी सीओएम अशोक कुमार अग्रवाल को चक्रधरपुर रेल मंडल का नया संरक्षा अधिकारी बनाया गया है. श्री अग्रवाल मंडल में सीनियर डीसीएम के पद पर रह चुके हैं. जोन से गुरुवार को चक्रधरपुर, रांची व आद्रा रेल मंडल के नौ अधिकारियों का तबादला किया गया है.
प्लेटफाॅर्म के स्टॉलों पर 85 हजार रुपये जुर्माना बकाया
टाटानगर स्टेशन के 16 स्टॉल संचालकों पर जुर्माना मद में 85 हजार बकाया है. गुरुवार को वाणिज्य उपाधीक्षक और खानपान निरीक्षक ने स्टेशन के सभी स्टॉल संचालकों को एक-दो दिन में जुर्माना राशि जमा कराने की चेतावनी दी है. यह भी कहा गया है कि जुर्माना राशि नहीं देने पर स्टॉल को सील करने की कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें