बेहतर सेवा पर सहमति, बढ़ोतरी पर उपभोक्ताओं ने जताया विरोध
Advertisement
पर्चेज कॉस्ट की रिपोर्ट जमा करे कंपनी
बेहतर सेवा पर सहमति, बढ़ोतरी पर उपभोक्ताओं ने जताया विरोध जमशेदपुर : मंगलवार को नीलडीह ट्यूब मेकर्स क्लब में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड के विद्युत वितरण दर निर्धारण के लिए जनसुनवाई में अधिकतर उपभोक्ताओं ने बेहतर सेवा मिलने के साथ शुल्क बढ़ोतरी नहीं करने की मांग की. कई उपभोक्ताओं […]
जमशेदपुर : मंगलवार को नीलडीह ट्यूब मेकर्स क्लब में झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड के विद्युत वितरण दर निर्धारण के लिए जनसुनवाई में अधिकतर उपभोक्ताओं ने बेहतर सेवा मिलने के साथ शुल्क बढ़ोतरी नहीं करने की मांग की. कई उपभोक्ताओं ने बिना ऑडिट के शुल्क बढ़ोतरी किये जाने पर आपत्ति दर्ज करायी वहीं कई उपभोक्ताओं ने बेहतर सुविधा के लिए कम से रेट बढ़ाने का समर्थन किया. वहीं झारखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद ने पर्चेज काॅस्ट का विवरण जमा करने के बाद ही विद्युत वितरण दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर निर्णय लेने की बात कही.
पर्चेज काॅस्ट पर ध्यान दे कंपनी : आयोग अध्यक्ष
झारखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद ने पर्चेज कास्ट पर कंपनी प्रबंधन को ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर पर्चेज टीम बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि केवल कितना में भी बिजली खरीदो और उपभोक्ताओं से बिल लेना है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. टाटा पवार के टैरिफ रेट पर भी कंपनी ने आपत्ति नहीं जतायी. उन्होंने कंपनी को पर्चेज काॅस्ट की विस्तृत रिपोर्ट जमा करने को कहा है. जिसके बाद बढ़ोतरी प्रस्ताव पर निर्णय लिया जायेगा. आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद ने 10 अप्रैल तक उपभोक्ताओं से प्रस्ताव पर लिखित आपत्ति देने को कहा है.
उपभोक्ताओं ने रखा पक्ष : गोलमुरी के एवएस चावला ने 16 साल से बेहतर सेवा मिलने, आंधी के दौरान भी बिजली सप्लाइ जारी होने और बिल में सुधार की बात कहीं. रोनाल्ड डिस्कोटा ने बिजली दर नहीं बढ़ाने, जीएस गोयल ने सिक्यूरिटी डिपोजिट को लेकर सवाल उठाते हुए बिना ऑडिट के बिजली दर नहीं बढ़ाने, मनोज शर्मा ने बेहतर सुविधा के लिए दर ऑडिट के उपरांत बढ़ाने, डी राय ने बेहतर सुविधा मिलने, स्मिता पारिख और अनिल खेमका ने पड़ोसी जिले आदित्यपुर और जमशेदपुर में दर अलग- अलग होने,
तीन साल में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी किये जाने, देव नारायण सिंह ने मामूली बढ़ोतरी करने, अशोक भालोटिया ने ऑडिट के उपरांत दर में बढ़ोतरी पर विचार करने, एसएन अग्रवाल सर्विस बेहतर होने, लेकिन 20 फीसदी बढ़ोतरी नहीं करने, मानव केडिया ने मुनाफा में चलने के बाद भी रेट बढ़ाने पर आपत्ति जतायी.
पंकज झा ने वर्तमान में कॉलोनी में 1500 से 2 हजार बिजली बिल आने के बाद 400 रुपये की बढ़ोतरी होने से लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने, शारदा गुप्ता ने एक समान रेट तय करने, आरएस दुगल ने अलग-अलग रेट होने, प्रकाश वरूवा ने लोगों पर कम से कम बढ़ोतरी और राजेश कुमार ने विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित करने और होर्डिंग के जरिये आम सूचना देने सहित अन्य बातों को रखा.
मुख्य बातें
जमशेदपुर में 50 हजार उपभोक्ता
2011-16 के बीच 1269 करोड़ रुपये का है रेवेन्यू गैप
ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस 3.05 प्रतिशत
प्रति यूनिट बिजली खरीदने का खर्च 4.16 रुपये
400 यूनिट से अधिक उपभोग पर प्रति यूनिट 0.45 पैसे की बढ़ोतरी का प्रस्ताव
बिजली का फिक्स्ड चार्ज 13 से बढ़ाकर 65 रुपये करने का प्रस्ताव
उपभोक्ताओं से 10 अप्रैल तक प्रस्ताव पर लिखित आपत्ति देने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement