11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ने जीती भूषण के अधिग्रहण की बोली

जमशेदपुर : दिग्गज इस्पात कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड ने कर्जबोझ से जूझ रही भूषण स्टील के अधिग्रहण के लिए बोली में जीत हासिल कर ली है. टाटा स्टील ने बोली राशि की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अधिग्रहण की कीमत 35,000 करोड़ रुपये है. टाटा स्टील ने […]

जमशेदपुर : दिग्गज इस्पात कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड ने कर्जबोझ से जूझ रही भूषण स्टील के अधिग्रहण के लिए बोली में जीत हासिल कर ली है. टाटा स्टील ने बोली राशि की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अधिग्रहण की कीमत 35,000 करोड़ रुपये है. टाटा स्टील ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘उसे 22 मार्च, 2018 को भूषण स्टील लिमिटेड के कर्जदाता समूह द्वारा सफल समाधान आवेदक के रूप में घोषित किया गया है,

जो कि एनसीएलटी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी समेत अन्य नियामकीय मंजूरी पर निर्भर करेगा.’ भूषण स्टील के लिए टाटा स्टील के अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील और भूषण स्टील के कर्मचारियों के समूह ने एक निजी इक्विटी फर्म के साथ मिलकर भी बोली लगायी थी. भूषण स्टील पर बैंकों के समूह का कुल 48,100 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. रेजॉलुशन प्लान के मुताबिक, टाटा स्टील ने कर्जदाताओं को कुल 36,000 करोड़ रुपये कैश लौटाने का प्रस्ताव दिया है.
भूषण स्टील ने अलग नियामकीय जानकारी में कहा, ‘समाधान पेशेवर के निदेशों के मुताबिक, हम आपको सूचित करते हैं कि भूषण स्टील लिमिटेड ऋणदाताओं की समिति ने टाटा स्टील के समाधान योजना को ई- वोटिंग की प्रक्रिया के तहत मंजूर किया है.’ इसमें कहा गया है कि अब बीएसएल के समाधान पेशेवर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की आवश्यक मंजूरी के लिए समाधान योजना को उसके समक्ष पेश करेंगे.
देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जायेगी टाटा स्टील
नकद में होने वाले इस सौदे के पूरा होने पर टाटा स्टील देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी बन जायेगी आैर विश्व के टॉप 5 कंपनियों में भी शुमार हो जायेगी.इस सौदे से टाटा स्टील की मौजूदा 1.30 करोड़ टन सालाना की इस्पात उत्पादन क्षमता में भूषण स्टील की 56 लाख टन उत्पादन क्षमता और बढ़ जायेगी. सिर्फ जमशेदपुर में टाटा स्टील का 10 मिलियन टन उत्पादन होता है. इसके अलावा 26 देशों में उसका ऑपरेशन चलता है
आैर 50 देशों में उसकी व्यवसायिक उपस्थिति है. करीब 117,420 करोड़ रुपये की सालाना टर्नओवर वाली यह कंपनी है जबकि 70 हजार कर्मचारी इसके अधीन कार्यरत है.
देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टील प्लांट है भूषण का
भूषण स्टील वर्तमान में 56 लाख टन उत्पादन करने वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टील प्लांट है. इसके अलावा जमशेदपुर में भी प्लांट लगाने के लिए जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है. देश के कई हिस्सों में भी इसके प्लांट के साथ ही मिनरल्स भी हैं.
टाटा स्टील की मौजूदा उत्पादन क्षमता है 1.30 करोड़ टन
भूषण स्टील की 56 लाख टन उत्पादन क्षमता जुड़ जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें