11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अवर निरीक्षक को 10 हजार रिश्वत लेते दबोचा गया

हाटगम्हरिया : चाईबासा. हाटगम्हरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राम जतन पांडे को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. टीम उसे गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गयी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम हाटगम्हरिया थाना पहुंची और पुलिस अवर निरीक्षक रामजतन […]

हाटगम्हरिया : चाईबासा. हाटगम्हरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राम जतन पांडे को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. टीम उसे गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गयी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम हाटगम्हरिया थाना पहुंची और पुलिस अवर निरीक्षक रामजतन पांडे को 10 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया.

दो दिन पहले 19 मार्च को इनके विरूद्ध हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी निकेश प्रसाद गुप्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को आवेदन देकर शिकायत की थी. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डीएसपी अमर कुमार पांडेय और तीन सहायक पुलिस निरीक्षक एवं दस सदस्य टीम एवं एक महिला अधिकारी बुधवार को हाटगम्हरिया थाना पहुंची और थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राम जतन पांडेय को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी निकेश कुमार गुप्ता द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की गयी थी.

क्या है मामला : हाटगम्हरिया निवासी शंकर लाल गुप्ता के परिवार और सरजू साव, जमुना साव, दुर्योधन साव, मुकेश साव, विशाल साव, सीमल गुप्ता और सुनील के बीच शौचालय निर्माण के दौरान जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. 21 फरवरी को दोनों पक्षों में सुबह करीब 6-7 बजे मारपीट हुई थी. इस मारपीट में मीना देवी घायल हो गयी थी. दोनों पक्षों की ओर से थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायतकर्ता निकेश प्रसाद गुप्ता के अनुसार उसके तीन भाई व बड़ी भाभी को थाना से बेल देने के एवज में थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामजतन पांडेय द्वारा पचास हजार रुपये की मांग की गयी. अग्रिम राशि के रूप में दस हजार दिये गये. जिसे लेने के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक राम जतन पांडे को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें