हाटगम्हरिया : चाईबासा. हाटगम्हरिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राम जतन पांडे को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. टीम उसे गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गयी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम हाटगम्हरिया थाना पहुंची और पुलिस अवर निरीक्षक रामजतन पांडे को 10 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया.
दो दिन पहले 19 मार्च को इनके विरूद्ध हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी निकेश प्रसाद गुप्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को आवेदन देकर शिकायत की थी. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डीएसपी अमर कुमार पांडेय और तीन सहायक पुलिस निरीक्षक एवं दस सदस्य टीम एवं एक महिला अधिकारी बुधवार को हाटगम्हरिया थाना पहुंची और थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राम जतन पांडेय को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी निकेश कुमार गुप्ता द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की गयी थी.