11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंकिणी महोत्सव के समापन में झलकी आदिवासी संस्कृति

घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार मैदान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित दो दिवसीय रंकिणी महोत्सव का समापन सोमवार को गया. शाम आयोजित कार्यक्रमों में आदिवासी संस्कृतिक विभिन्न झलकियां देखने को मिली. समारोह की शुरुआत शाम साढ़े पांच बजे से हुई. धालभूमगढ़ नूतनडीह से आये फिरकाल नृत्य टीम ने झारखंडी संस्कृति की झलक […]

घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार मैदान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित दो दिवसीय रंकिणी महोत्सव का समापन सोमवार को गया. शाम आयोजित कार्यक्रमों में आदिवासी संस्कृतिक विभिन्न झलकियां देखने को मिली. समारोह की शुरुआत शाम साढ़े पांच बजे से हुई. धालभूमगढ़ नूतनडीह से आये फिरकाल नृत्य टीम ने झारखंडी संस्कृति की झलक दिखायी. इसके बाद पोटका हाड़तोपा से आयी बाहा नृत्य मंडली ने बाहा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.

बाहा नृत्य मंडली में कई पुरुष और महिलाएं झारखंडी वेश भूषा में मांदर और धमसे की थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम ऐसे हुए, जिसमें आदिवासी और झारखंडी संस्कृति की छलक दिखी. समापन समारोह में विधायक लक्ष्मण टुडू, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, घाटशिला के एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर समेत भाजपा नेता और कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित थे. हालांकि शाम साढ़े छह बजे तक मैदान खाली ही थी. समय बीतने के साथ कार्यक्रम ने रफ्तार पकड़ी और लोगों की भीड़ भी जुटने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें