13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ का एक जवान बर्खास्त, दो सेवामुक्त

टाटानगर पोस्ट. हाजत में आरोपी की आत्महत्या के मामले में सीनियर कमांडेंट ने की कार्रवाई दो पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा, निर्णय लेंगे आरपीएफ आइजी 31 अगस्त 2016 को पोस्ट हाजत में कमल सिंह सरदार ने कर ली थी आत्महत्या जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ पोस्ट हाजत में आरोपी कमल सिंह सरदार की मौत के […]

टाटानगर पोस्ट. हाजत में आरोपी की आत्महत्या के मामले में सीनियर कमांडेंट ने की कार्रवाई

दो पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा, निर्णय लेंगे आरपीएफ आइजी
31 अगस्त 2016 को पोस्ट हाजत में कमल सिंह सरदार ने कर ली थी आत्महत्या
जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ पोस्ट हाजत में आरोपी कमल सिंह सरदार की मौत के मामले में आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट रफीक अहमद अंसारी ने कांस्टेबल बीसी साहू को बर्खास्त जबकि हेड कांस्टेबल चंदन कुमार व आरसी महतो को सेवामुक्त कर दिया है.
कार्रवाई के दायरे में दो सब इंस्पेक्टर भी आये हैं. सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार व एसके सिंह को कार्रवाई की अनुशंसा सीनियर कमांडेंट ने आरपीएफ के जोनल आइजी से की है. आरपीएफ के दो पदाधिकारी व जवानों पर सख्त कार्रवाई की रेल मंडल आरपीएफ के अधिकारी व जवान सकते में है. कार्रवाई की अनुशंसा के दायरे में तत्कालीन टाटानगर पोस्ट प्रभारी आरके मिश्रा भी है,
वह वर्तमान में खड़गपुर रेल मंडल में पदास्थापित है. सीनियर कमांडेंट ने यह कार्रवाई कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के बाद अंतिम जांच में दोषी पाये जाने के बाद की है. फरवरी माह में अंतिम जांच में दोषी करार दिये जाने के बाद सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एसके सिंह और जवान बीसी साहू, चंदन कुमार और आरसी महतो से विभाग ने अंतिम स्पष्टीकरण मांगा था. इसमें उनके पूछा गया है कि उन्हें क्यों न सेवा से बर्खास्त कर दिया जाये. शो-कॉज के जबाव के बाद सीनियर कमांडेंट ने मामले में कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें