Advertisement
सब स्टेशन के लिए 5 घंटे हंगामा चार बार वार्ता के बाद काम शुरू
जमशेदपुर : तुड़ियाबेड़ा के गाजाडीह में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार अपराह्न साढ़े तीन बजे से बिजली सब स्टेशन का काम शुरू हुआ. इससे पूर्व ग्रामीणों के विरोध के कारण सुबह 10.30 बजे लेकर अपराह्न सीढ़े तीन बजे काम रुका रहा. इस दौरान चार दौर की वार्ता हुई. इसमें जाहेरथान में पूजा के लिए 20 […]
जमशेदपुर : तुड़ियाबेड़ा के गाजाडीह में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार अपराह्न साढ़े तीन बजे से बिजली सब स्टेशन का काम शुरू हुआ. इससे पूर्व ग्रामीणों के विरोध के कारण सुबह 10.30 बजे लेकर अपराह्न सीढ़े तीन बजे काम रुका रहा. इस दौरान चार दौर की वार्ता हुई. इसमें जाहेरथान में पूजा के लिए 20 फीट स्थल छोड़ने पर सहमति बनी. इसके बाद काम शुरू हो सका.
33/11 केवी पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए गाजाडीह में दो एकड़ सरकारी जमीन का चयन किया गया था. ग्रामीणों के विरोध और एजेंसी के पदाधिकारी को बंधक बनाये जाने की घटना के बाद से यहां काम बंद था.
आज की वार्ता में दंडाधिकारी, बिजली विभाग के एसडीओ के अलावा तुड़ियाबेड़ा के प्रधान कन्हैया सिंह, हो समाज के संजय हेब्रम, मनोज बोदरा, रामलाल हेब्रम समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
वार्ता में पूजा के लिए जमीन छोड़ने पर सहमति बनी. इसके बाद पावर सब स्टेशन बनाने का काम शुरू किया गया. सब स्टेशन का निर्माण जल्द पूरा किया जायेगा.
इमरान मुतर्जा, विद्युत एसडीओ, मानगो
मौके पर एक कंपनी फोर्स भेजी गई, महिला बल भी थी तैनात
सब स्टेशन निर्माण में विरोध की आशंका को लेकर गुरुवार को गाजाडीह में बतौर दंडाधिकारी मानगो अक्षेस के पदाधिकारी देवेश कुमार, जमशेदपुर सीओ, मानगो बिजली विभाग के एसडीओ इमरान मुतर्जा आदि सुबह साढ़े दस बजे पहुंच गये थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement