Advertisement
घाटशिला मार्ग में ‘अपना आवास’ की जमीन चिह्नित
सोसायटी के जरिये टाटा मोटर्स कर्मचारियों को आवास देने की तैयारी, यूनियन ने की पहल अशोक झा जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों को अपना अावास उपलब्ध कराने के लिए यूनियन ने पहल तेज कर दी है. यूनियन ने गालूडीह- घाटशिला के बीच जमीन चिह्नित की है. हालांकि इस जमीन को अभी फाइनल […]
सोसायटी के जरिये टाटा मोटर्स कर्मचारियों को आवास देने की तैयारी, यूनियन ने की पहल
अशोक झा
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों को अपना अावास उपलब्ध कराने के लिए यूनियन ने पहल तेज कर दी है. यूनियन ने गालूडीह- घाटशिला के बीच जमीन चिह्नित की है. हालांकि इस जमीन को अभी फाइनल नहीं किया गया है.
अगर सभी चीजें योजना के अनुसार आगे बढ़ीं तो यूनियन के कर्मचारियों के लिए प्रस्तावित अपना आवास गालूडीह घाटशिला मार्ग धरातल पर दिखेगा. इसके अलावा हुरलुंग, बड़ाबांकी होते घाटशिला जाने के मार्ग में सीएनटी एक्ट फ्री जमीन को भी यूनियन तलाश रही है. सोसायटी के माध्यम से कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा. टाटा मोटर्स यूनियन की ओर से प्रस्तावित अपना अावास योजना को लेकर टाटा मोटर्स के कर्मचारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है.
पांच से छह मंजिला होगा आवास
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों के लिए बनने वाला आवास पांच से छह मंजिला होगा. जमीन की उपलब्धता, कर्मचारियों की संख्या और कानूनी प्रावधानों के आधार पर यह आगे आने वाले समय में तय होगा. आवास तीन तीन केटेगरी में बनाया जायेगा. कर्मचारी अपनी आवश्यकता के अनुसार आवास का चयन करेंगे.
प्लांट थ्री के कर्मियों ने जमा किया फॉर्म
मंगलवार को प्लांट थ्री के कर्मचारियों ने यूनियन कार्यालय आकर अपना आवास योजना के लिए फॉर्म लेकर उसे भर कर जमा किया. दिन भर यूनियन कार्यालय में फॉर्म जमा करने का कार्य चलता रहा. यूनियन के नेताओं का कहना है कि 28 फरवरी को कंपनी परिसर में आयोजित आमसभा में 3200 कर्मचारियों ने अपना आवास योजना के लिए फॉर्म पर हस्ताक्षर किया था. आने वाले समय में कुछ दिनों तक आवेदन फॉर्म जमा होंगे.
केयू ने भेजी आधी-अधूरी रिपोर्ट
विवि की कमेटी ने अब
तक पूरी नहीं की जांच
पीएचडी घोटाले का खुलासा होने के बाद केयू की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने अब तक इस मामले में अपनी जांच पूरी नहीं की है. कमेटी काॅमर्स विभागाध्यक्ष के बयान के आधार पर संबंधित बयान को निराधार करार देकर पूरी मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी में है. जांच कमेटी के सचिव डॉ. एके झा ने कहा कि अब तक जांच पूरी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement