14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलका माझी की प्रतिमा का हाथ तोड़ा, थाने पर प्रदर्शन

गोविंदपुर फाटक के पास स्थित है बाबा तिलका माझी की प्रतिमा प्रतिमा के हाथ की उंगली टूटी, धनुष को तोड़कर गिराया असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर दंडित करने की मांग जमशेदपुर : गोविंदपुर रेलवे फाटक के समीप रविवार की रात को असामाजिक तत्वों ने बाबा तिलका माझी की आदमकद मूर्ति का हाथ क्षतिग्रस्त कर धनुष […]

गोविंदपुर फाटक के पास स्थित है बाबा तिलका माझी की प्रतिमा

प्रतिमा के हाथ की उंगली टूटी, धनुष को तोड़कर गिराया
असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर दंडित करने की मांग
जमशेदपुर : गोविंदपुर रेलवे फाटक के समीप रविवार की रात को असामाजिक तत्वों ने बाबा तिलका माझी की आदमकद मूर्ति का हाथ क्षतिग्रस्त कर धनुष तोड़कर गिरा दिया. प्रतिमा के हाथ की उंगली भी टूट गयी है. इसके विरोध में झामुमो समेत स्थानीय बस्तीवासियों ने सोमवार को परसुडीह थाने के सामने प्रदर्शन किया. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सागेन पूरती, जिला संगठन सचिव बहादुर किस्कू व प्रखंड अध्यक्ष पालटन मुर्मू ने कहा कि बाबा तिलका माझी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दो दिन के अंदर मरम्मत कर असामाजिक तत्वों को दंडित किया जाये अन्यथा झामुमो उग्र तेवर अपनाने को बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर फाटक पर स्थित बाबा तिलका माझी की प्रतिमा के साथ पहले भी छेड़छाड़ की गयी थी. साजिश के तहत प्रतिमा को बार-बार तोड़ा जा रहा है.
यह क्षेत्र में अमन व शांति को भंग करने का प्रयास है. पुलिस प्रशासन वैसे लोगों को अविलंब चिह्नित कर दंडित करे और उन्हें जेल में डाले. झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता से पूरे मामले से अवगत कराया. साथ उनसे लिखित शिकायत की. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि प्रतिमा को जल्द बनवा दी जायेगी. प्रदर्शन में झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूरती, मंगल कालिंदी, बहादुर किस्कू, पालटन मुर्मू, जकता सोरेन, मनोज नाहा, मंटू गोप, बाल्ही मार्डी समेत अन्य मौजूद थे.
बीडीओ से मिले झामुमो प्रतिनिधि
प्रतिमा तोड़े जाने के मामले को लेकर झामुमो नेता व कार्यकर्ता थाने पर प्रदर्शन के बाद बीडीओ पारूल सिंह से मिले. उनसे क्षतिग्रस्त प्रतिमा को अविलंब ठीक कराने तथा स्थल में सुरक्षित घेरा बनाने की मांग की. बीडीओ ने भी आश्वासन दिया है कि प्रतिमा जल्द दुरुस्त कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें