जमशेदपुर : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आठ मार्च से शुरू हो रही है. इसे लेकर हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम से 23,704 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें एक्स स्टूडेंट की संख्या 805 है और 22,899 रेगुलर स्टूडेंट मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि इंटर की परीक्षा में जिले से 21,330 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इसमें 18,864 परीक्षार्थी रेगुलर, जबकि 2,366 परीक्षार्थी एक्स स्टूडेंट हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर खास तौर पर तैयारियां की गयी हैं. मैट्रिक के लिए 70, जबकि इंटर के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा केंद्र की श्रेणी में इस बार बदलाव किये गये हैं. स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति प्राप्त स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये हैं.
794 कमरे में लगाये जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे : जैक की अोर से इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के उद्देश्य से सभी क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग की अोर से होमवर्क करने के बाद पाया गया कि मैट्रिक की परीक्षा 670 कमरे में हो रहे हैं, जबकि इंटर की परीक्षा 124 कमरे में ली जायेगी. यही कारण है कि कुल 794 कमरे में कैमरे लगाने के लिए रविवार को टेंडर निकाला जायेगा. सात मार्च को दोपहर 2 बजे तक टेंडर भरा जा सकेगा. 794 सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पांच लाख रुपये खर्च होंगे.छह को डीसी लेंगे केंद्राधीक्षकों की क्लास : मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा को लेकर छह मार्च को उपायुक्त कार्यालय में बैठक होगी. इसमें मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा के लिए जहां-जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उक्त सभी केंद्रों के अधीक्षक हिस्सा लेंगे. उपायुक्त सुबह 10.30 बजे सभी केंद्राधीक्षकों को यह बतायेंगे कि किस प्रकार से परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित करना है. साथ ही किन बिंदुअों पर ध्यान देना है. परीक्षार्थियों टेंशन में हो तो करें जैक को फोन : परीक्षार्थी अगर किसी बात को लेकर टेंशन में हैं, तो उनकी समस्या को कुछ हद तक दूर करने का प्रयास जैक की अोर से किया गया है. जैक की अोर से काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है, परीक्षार्थी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक 0651-2261105 अौर 18003456523 टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी बातों से जैक के काउंसलरों को अवगत करा सकते हैं.
नहीं पहुंची उत्तर पुस्तिकाएं : बोर्ड परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक जैक ने प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका उपलब्ध नहीं कराया है. हालांकि जैक की अोर से पूर्व में उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवाने की जानकारी दी गयी थी, लेकिन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक उत्तर पुस्तिका जिले को नहीं मिली है. पूर्व में एक सप्ताह पहले ही उत्तर पुस्तिका पहुंचता रहा है.
शिक्षक भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को मोबाइल लेकर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षार्थी के साथ ही परीक्षा ड्यूटी में शामिल होने वाले शिक्षक भी मोबाइल के साथ परीक्षा ड्यूटी में भाग नहीं ले सकेंगे. अगर अौचक निरीक्षण में शिक्षकों के पास मोबाइल पाया जाता है, तो उन पर भी कार्रवाई होगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर बैठने व पानी की समुचित व्यवस्था करवाने का आदेश दिया गया है.