19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकल विहीन परीक्षा कराने काे गठित होगा उड़न दस्ता

विवि खुलने के साथ ही अधिकारियों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी, प्रवेश पत्र तैयार करने में लगा विभाग जमशेदपुर : कोल्हान विवि में 22 मार्च से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं. परीक्षाअों काे कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए विवि प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए विवि स्तर पर […]

विवि खुलने के साथ ही अधिकारियों की तैनाती की प्रक्रिया पूरी, प्रवेश पत्र तैयार करने में लगा विभाग

जमशेदपुर : कोल्हान विवि में 22 मार्च से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं. परीक्षाअों काे कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए विवि प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए विवि स्तर पर उड़न दस्ता बनाया जा रहा है. यह टीम विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करेगी. टीम कभी भी कहीं भी छापेमारी कर सकेगी. विवि खुलने के साथ ही टीम में शामिल सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. इसके अलावा अलग-अलग परीक्षा केंद्राें के पर्यवेक्षकों की तैनाती होगी.
फिलहाल विवि प्रशासन छात्रों के प्रवेश पत्र तैयार करने में लगा हुआ है. विवि गठन के बाद इस बार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक 32,000 छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के साथ-साथ कदाचार मुक्त प्रक्रिया संपन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती है. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर भी विवि प्रशासन पूरा जोर दे रहा है. इसके लिए जल्द ही एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक बुलाई जायेगी. परीक्षा विभाग की माने तो 10 मार्च तक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने पर हमारा पूरा जोर है. 10 मार्च से पहले परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर उड़न दस्ते के गठन एवं परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसकी कार्य योजना तैयार कर ली गयी है.
डॉ. पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, केयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें