11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 बस्ती : सलामी व लगान का मूल्यांकन कर रहा है प्रशासन

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा 86 बस्ती की सरकारी जमीन की लीज बंदोबस्ती के लिए प्रति डिसमिल कितनी सलामी अौर कितनी लगान राशि लगेगी, इसका मूल्यांकन किया जा रहा है. पिछले सप्ताह कैबिनेट द्वारा शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर एक जनवरी 1985 से पूर्व से बसे लोगों को आवासीय उद्देश्य से 10 डिसमिल तक […]

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा 86 बस्ती की सरकारी जमीन की लीज बंदोबस्ती के लिए प्रति डिसमिल कितनी सलामी अौर कितनी लगान राशि लगेगी, इसका मूल्यांकन किया जा रहा है. पिछले सप्ताह कैबिनेट द्वारा शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर एक जनवरी 1985 से पूर्व से बसे लोगों को आवासीय उद्देश्य से 10 डिसमिल तक जमीन 30 साल तक के लिए लीज बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए प्रति डिसमिल बाजार मूल्य का 0.5 प्रतिशत लगान तथा लगान का 20 गुणा सलामी राशि (जमीन के मूल्य का 10 प्रतिशत) तय किया गया है, जिसके अनुसार किसी जमीन के एक डिसमिल की कीमत एक लाख रुपये है,

तो उसकी सलामी राशि 10 हजार, लगान 5 सौ रुपये (30 वर्षों के लिए लगान राशि 15 हजार) अर्थात कुल 25 हजार रुपये लीज बंदोबस्ती के लिए देना होगा. लगान की राशि एक मुश्त या प्रति वर्ष भी दिया जा सकता है. जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान बाजार दर के हिसाब से वार्ड-क्षेत्रवार प्रति डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती के लिए कितनी सलामी अौर कितनी लगान राशि लगेगी, इसका मूल्यांकन किया जा रहा है. इससे पूर्व 2011 में जिला प्रशासन द्वारा 86 बस्ती की सरकारी जमीन का मूल्यांकन कर भेजा गया था, जिसमें 86 बस्ती की 449.63.25 हेक्टेयर जमीन का मूल्य 12 अरब 21 करोड़, 56 लाख, 17 हजार 977 रुपये बताया गया था. 2006 की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 86 बस्ती में 449.63.25 हेक्टेयर जमीन पर 17,986 चिह्नित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें